निमाड़ खबरन्यूज़राजकाज

NEWS Leaders :  जागरूकता के संदेश के साथ जल गंगा संवर्धन अभियान का विधायक श्याम बर्डे ने किया समापन

NEWS Leaders :  जागरूकता के संदेश के साथ जल गंगा संवर्धन अभियान का विधायक श्याम बर्डे ने किया समापन

न्यूज लीडर्स : सतीश केवट पानसेमल

जल गंगा संवर्धन अभियान के समापन पर विधायक ने कहा क्षेत्रवासियो में पर्यावरण संरक्षण की आई जागरूकता, तालाबों को मिला नया जीवन,

पानसेमल विधानसभा क्षेत्र में जल गंगा संवर्धन अभियान के साथ पर्यवारण संरक्षण को लेकर अनेक गतिविधियां की जा रही थी, रविवार को ग्राम बंधारा में अभियान का समापन कार्यक्रम के माध्यम से किया गया.

एक और नगर परिषद क्षेत्र में पौधारोपण, जल स्त्रोतों की सफाई के साथ पर्यावरण संरक्षण से जुड़ी प्रतियोगिता आयोजित कर प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया. वही दूसरी ओर क्षेत्र के विधायक श्याम बर्डें ने क्षेत्र के अति प्राचीन मंदिर पर पहुंचकर जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारियों के साथ स्वच्छता कार्य किया.

क्या कह रहे विधायक श्याम बर्डे, देखिए

इस दौरान जनपद पंचायत CEO महेश पाटीदार, ग्रामों से जनप्रतिनिधि,सचिव, जीआरएस सहित ग्रामीण जन मौजूद रहे.
पूर्व नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि, लोकेश शुक्ला, मंडल अध्यक्ष सचिन चौहान, राम सोनाने, प्रकाश जोशी, हितेंद्र हरसोला, पार्षद प्रतिनिधि महेश गोले, जनपद सदस्य जगदीश भंडारी, मगन पटेल सरपंच, शेरसिंह खेड़कर, अमरसिंह बरडे, अजय आर्य, जतन बरडे सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!