NEWS Leaders : मप्र में सिंधिया की जगह राज्यसभा के कौन है दावेदार
NEWS Leaders : मप्र में सिंधिया की जगह राज्यसभा के कौन है दावेदार
भोपाल : न्यूज लीडर्स
लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद अब मध्य प्रदेश की राजनीतिक तस्वीर में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। जहां एक राज्यसभा सीटों पर भी निर्वाचन होगा.
ऐसे में एक सीट काफी चर्चा का विषय बनी हुई है. वह है मध्य प्रदेश की राज्यसभा सीट, जो कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के लोकसभा चुनाव जीतने के बाद रिक्त हो गई है.
“ज्योतिरादित्य सिंधिया के लोकसभा सांसद बन जाने के बाद उनकी जगह कौन होगा राज्यसभा का सदस्य, यह सवाल सियासी हल्को में तेर रहा है.“
भारतीय जनता पार्टी के भीतर राज्यसभा के दावेदारों की लिस्ट भी बढ़ने लगी है. भाजपा इस सीट से किसी वरिष्ठ नेता को राज्यसभा भेजने का मन बना रही है. हालांकि, गुना लोकसभा सीट से पूर्व सांसद केपी यादव का टिकट काटकर ज्योतिरादित्य सिंधिया को टिकट दिया गया था.
“मप्र के विधानसभा चुनाव हारे या टिकट कटे नेताओं के नाम रेस में है. मध्य प्रदेश में राज्यसभा की एक सीट खाली होने वाली है.यह ज्योतिरादित्य सिंधिया की सीट थी. जहां चुनाव की प्रक्रिया जल्द शुरू हो जाएगी.”
अनुमान लगाया जा रहा है कि भाजपा केपी यादव को राज्यसभा का टिकट दे सकती है. ऐसे में सबसे पहली दावेदारी केपी के नाम की है. इसके अलावा पूर्व मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया और शिवराज सिंह चौहान के लिए विदिशा से सीट छोड़ने वाले पूर्व सांसद रमाकांत भार्गव का नाम भी रेस में शामिल है.