News Leaders बड़वानी जिले के समस्त भोंगर्या हाटों में 11 से 17 मार्च तक नृत्य उत्सव कार्यक्रम होगें
बड़वानी जिले के समस्त भोंगर्या हाटों में 11 से 17 मार्च तक नृत्य उत्सव कार्यक्रम होगें
बड़वानी : न्यूज़ लीडर्स
इस बार बड़वानी जिले में भोंगर्या हाट के दिनों में जनजातीय लोक कला एवं बोली विकास अकादमी, म.प्र. संस्कृति परिषद्, भोपाल द्वारा जिला प्रशासन बड़वानी के सहयोग से 75 वें आजादी अमृत महोत्सव के तहत बड़वानी जिले के समस्त भोंगर्या हाटों में भोंगर्या उत्सव का आयोजन 11 से 17 मार्च तक किया जा रहा है।
“इन भोंगर्या हाटों में मध्यप्रदेश की भील जनजातीय के साथ गोण्ड, बैगा, कोरकू, भारिया जनजातियों के नृत्यों का प्रदर्शन किया जायेगा। ये जनजातीय नृत्य दल भील समुदाय के साथ भोंगर्या पर्व को समारोहित करेंगे।”
▪︎भोंगर्या हाट में उत्सव की शुरूआत.》
▪︎11 मार्च, शुक्रवार.》
शुक्रवार को मेणीमाता, बोकराटा, ठीकरी, मोयदा, तलवाड़ा डेब, वरला, झोपाली से होगी।
▪︎12 मार्च, शनिवार.》
गंधावल, ओझर, भागसुर, वझर, खेतिया, मटली
▪︎13 मार्च, रविवार.》
बड़वानी, चैरवी, पोखल्या, बरूफाटक, पानसेमल, सेंधवा, इन्द्रपुर में उत्सव आयोजित किया जायेगा। जहां विभिन्न जनजातीय नृत्यों की प्रस्तुति दी जायेगी।
▪︎14 मार्च, सोमवार.》
चौथे दिन उत्सव 14 मार्च, सोमवार को गारा, जुलवानिया, निवाली, अंजड़, सोलवन, जूनाझिरा में,
▪︎15 मार्च, मंगलवार.》
मंगलवार को बालकुआं, रोसर, पलसूद, नागलवाड़ी, मण्डवाड़ा, चाचरिया, बाबदड, बिजासन में ,
▪︎16 मार्च, बुधवार.》
बुधवार को सिलावद, बालसमुद, घट्टया, धवली, धनोरा, भवती, सेमलेट
▪︎17 मार्च, गुरुवार.》
गुरुवार को पाटी, राजपुर, दवाना,राखीबुजुर्ग, बलवाड़ी, जोगवाड़ा में उत्सव का आयोजन किया जायेगा।