NEWS Leaders: कितने राउण्ड होगी गिनती, सबसे पहले किस क्षेत्र की होगी मतगणना
NEWS Leaders: कितने राउण्ड होगी गिनती, सबसे पहले किस क्षेत्र की होगी मतगणना
न्यूज लीडर्स : बड़वानी
बड़वानी जिले की प्रत्येक विधान सभा क्षेत्रों की मतगणना कितने कक्षों में कितने टेबल लगाकर कितनी ईवीएम मशीनों के साथ कितने राउण्ड में होगी. उक्त जानकारी से हम दर्शकों को अवगत करा रहे है.बड़वानी जिले की चार विधानसभा क्षेत्र में मतगणना राउण्डवार होगी.
लोकसभा निर्वाचन में डाले गये मतो की गिनती के लिए सेंधवा, राजपुर, पानसेमल और बड़वानी विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना तीन-तीन कक्षों में होगी. प्रत्येक कक्ष में 7-7 टेबले लगाई गई है जो 21 ईवीएम मशीनों की गिनती करेगी.
●》सेंधवा विधानसभा क्षेत्र में कितने राउण्ड होगी मतगणना.》》
सेंधवा विधानसभा के मतों की गिनती 3 कक्षों में होगी. 1 रुम में 7 टेबले लगाई गई हैं. जिसमें एक राउण्ड में 21 ईवीएम मशीनों की गिनती होगी तथा कुल 15 राउण्ड में मतों की गिनती पूर्ण होगी.
●》राजपुर विधानसभा क्षेत्र में कितने राउण्ड होगी मतगणना.》》
इसी प्रकार विधानसभा राजपुर के मतों की गिनती 3 कक्षों में होगी. 1 रुम में 7 टेबले लगाई गई हैं. एक राउण्ड में 21 ईवीएम मशीनों की गिनती होगी तथा कुल 14 राउण्ड में मतो की गिनती पूर्ण होगी.
●》पानसेमल विधानसभा क्षेत्र में कितने राउण्ड होगी मतगणना.》》
विधानसभा क्षेत्र पानसेमल के मतों की गिनती 3 कक्षों में होगी. 1 रुम में 7 टेबले लगाई गई हैं तथा एक राउण्ड में 21 ईवीएम मशीनों की गिनती होगी. कुल 14 राउण्ड में मतों की गिनती पूर्ण होगी.
●》बड़वानी विधानसभा क्षेत्र में कितने राउण्ड होगी मतगणना.》》
इसी प्रकार विधानसभा बड़वानी के मतों की गिनती एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय परिसर में बने आडिटोरियम में की जायेगी. विधानसभा बड़वानी की एक राउण्ड में 21 ईवीएम मशीनों की गिनती होगी तथा कुल 17 राउण्ड में मतों की गिनती पूर्ण होगी.
●》और अंत में.》》
बड़वानी जिले के चार विधानसभा क्षेत्रों में राउण्डवार मतगणना में सबसे अधिक 17 राउण्ड में मतों की गिनती होगी और सबसे कम 14-14 राउण्डवार गिनती राजपुर और पानसेमल में होगी. सेंधवा के 15 राउण्ड में पूरी होगी मतगणना.