NLS स्पेशलखास-खबरनिमाड़ खबरन्यूज़ब्रेकिंगमध्यप्रदेशराजकाजराष्ट्रीय
NEWS Leaders : मतगणना के दिन शराब बिक्री बंद, ड्राय-डे रहेगा
मतगणना के दिन शराब बिक्री बंद, ड्राय-डे रहेगा
बडवानी : न्यूज लीडर्स
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. राहुल फटिंग ने लोकसभा निर्वाचन के तहत मतगणना दिवस 04 जून को शुष्क दिवस घोषित किया है।
मतगणना दिवस 04 जून को शुष्क दिवस (ड्राय-डे) घोषित करने के संबंध में आदेश जारी किया गया है।
उपरोक्त अवधि में जिले की सम्पूर्ण सीमा सहित जिले की सीमा क्षेत्र में मदिरा विनिर्माण, संग्रहण, विक्रय, परिवहन, चौर्यनयन तथा वितरण पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया है।