![](https://newsleaders.in/wp-content/uploads/2024/05/kmc_20231220_112450-780x470.png)
NEWS Leaders : बड़वानी जिले के पांच प्रमुख खबरे,
▪︎1》10वी एवं 12वी के मेधावी छात्र-छात्राओं को कलेक्टर ने किया सम्मानित.》》
▪︎2》आईटीआई पाटी में ऑनलाईन प्रवेश हेतु रजिस्ट्रेशन / रजिस्ट्रेशन मे त्रुटि सुधार 10 जून तक कर सकते.》》
▪︎3》औटले पर बैठने की बात को लेकर आरोपी ने लठ्ठ मारकर हत्या करने वाले आरोपी को न्यायालय ने दी अजीवन कारावास.》》
▪︎4》कक्षा 11वीं में प्रवेश चयन परीक्षा हेतु आवेदन फॉर्म वितरण एवं जमा करने की अंतिम तिथि 31 मई.》》
▪︎5》14 मरीजो को होगा लैंस प्रत्यारोपण.》》
▪︎》10वी एवं 12वी के मेधावी छात्र-छात्राओं को कलेक्टर ने किया सम्मानित.》》
▪︎ बड़वानी न्यूज लीडर्स
कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग ने बुधवार को सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग के सभागृह में माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्यप्रदेश भोपाल की कक्षा 10वी एवं 12 वी की बोर्ड परीक्षाओं में बड़वानी के मेधावी एवं प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित कर बंधाई दी। उन्होने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि इसे अंत ना मानकर आगे भी परीक्षाओं में इसी तरह से सफलता प्राप्त करें।
इस अवसर पर प्रभारी सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री शक्तिसिंह चौहान ने भी छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि आपके जीवन का यह महत्वपूर्ण पड़ाव है, जो आपके आगामी जीवन की दिशा व दशा को निर्धारित करता है। जीवन की हर स्पर्धा को जीत कर अपना लक्ष्य प्राप्त करें, उन्होने छात्र-छात्राओं से यह भी जाना कि वे भविष्य में वह आगे क्या बनाना चाहते है।
कार्यक्रम में सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री शक्तिसिंह चौहान सहित जिले की स्कूलों के शिक्षक, विद्यार्थी एवं उनके माता-पिता उपस्थित थे। इन विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित।कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग ने कक्षा 10वीं में शासकीय उत्कृष्ट उमावि बड़वानी के श्री विनय कुमार गोयल, शासकीय उत्कृष्ट उमावि बड़वानी के श्री आर्यन कनासे, शासकीय उत्कृष्ट उमावि बड़वानी की कुमारी प्राची सोलंकी, शासकीय उत्कृष्ट उमावि बड़वानी के श्री राजकुमार कर्मा, शासकीय उत्कृष्ट उमावि बड़वानी की प्रियांशी गाटे, शासकीय बालक हाई स्कूल सेंधवा के श्री मोहित मण्डलोई, शासकीय उत्कृष्ट उमावि बड़वानी के श्री जय मुकाती, शासकीय बालक उमावि ठीकरी के श्री सोमेश काटकर, शासकीय उत्कृष्ट उमावि बड़वानी के श्री विपुल सोनी, शासकीय उत्कृष्ट उमावि बड़वानी के श्री शुभ राणे को प्रमाण पत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया।
इसी प्रकार कक्षा 12वीं में इस वर्ष के परीक्षा परिणाम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर जिला स्तरीय प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले शासकीय उत्कृष्ट उमावि बड़वानी की कुमारी काजल बर्डे, शासकीय उत्कृष्ट उमावि कुमारी विनिता डावर, शासकीय उत्कृष्ट उमावि तलवाड़ा बुजुर्ग की कुमारी हशिका मुकाती, शासकीय उत्कृष्ट उमावि बड़वानी के श्री अमित धनगर, शासकीय कन्या उमावि अंजड की कुमारी सलोनी यदूवंशी, शासकीय उत्कृष्ट उमावि बड़वानी की कुमारी बबली आर्य, शासकीय उत्कृष्ट उमावि बड़वानी की कुमारी सनिधि डोडवे, शासकीय कन्या उमावि राजपुर की कुमारी चंचल, शासकीय उत्कृष्ट उमावि बड़वानी की कुमारी पूजा भार्गव, शासकीय बालक उमावि अंजड के श्री हरिओम डावर को प्रमाण पत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया।शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम देने वाले विद्यालय हुए सम्मानित, जिले की शासकीय संस्थाओं के प्राचार्याे श्री असलम खान, श्री विनोद सागर, श्री कुवंरसिंह बडोले को भी उनकी संस्थाओं का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत होने पर प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया।
![](https://newsleaders.in/wp-content/uploads/2024/05/20240522_142533-1024x1024.jpg)
इस अवसर पर सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री शक्तिसिंह चौहान, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री ए.आर.मुजाल्दे, श्री रमेश चौहान, श्री राहुल श्रीवास्तव, श्री अनिल मिश्र, श्री मनोज भावसार, श्री संतोष डावर सहित शिक्षण संस्थाओं के शिक्षक व पालकगण उपस्थित थे। सम्मान समारोह का संचालन जगदीश गुजराती ने किया व आभार सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री शक्तिसिंह चौहान ने माना।
▪︎》आईटीआई पाटी में ऑनलाईन प्रवेश हेतु रजिस्ट्रेशन / रजिस्ट्रेशन मे त्रुटि सुधार 10 जून तक कर सकते.》》
▪︎ बड़वानी न्यूज लीडर्स
आई.टी.आई में प्रवेश के लिए पंजीयन की प्रकिया प्रारंभ हो चुकी है। शासकीय आई.टी.आई पाटी में इलेक्ट्रिशन, फिटर, कोपा, वेल्डर, मैकेनिक डिजल ट्रेड मे प्रवेश होना है। प्रवेश हेतु इच्छुक उम्मीदवार द्वारा विभागीय पोर्टलwww.DSD.mp.gov.inसे ऑनलाईन प्रवेश हेतु रजिस्ट्रेशन / रजिस्ट्रेशन मे त्रुटि सुधार 01 मई 2024 से 10.06.2024 तक कर सकते है। तथा इच्छित संस्थाओं तथा व्यवसायों की प्राथमिकता क्रम का चयन 27 मई से 10 जून तक कर सकते है।
▪︎》औटले पर बैठने की बात को लेकर आरोपी ने लठ्ठ मारकर हत्या करने वाले आरोपी को न्यायालय ने दी अजीवन कारावास.》》
▪︎ बड़वानी न्यूज लीडर्स
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश बड़वानी आनन्द कुमार तिवारी ने अपने दिये गये एक फैसले में घटना 16 जनवरी 2023 को रात्रि लगभग 9 बजे आरोपी अम्बाराम ग्राम कोयडिया तरफ से अपने हाथ मे एक लट्ठ लेकर कोलू के पास आया एवं कोलू को कहने लगा कि तु यहां क्यों बैठा है, तू यहां से तेरे घर चले जा, तो कोलू ने कहा कि थोडी देर बाद चले जाउंगा, जिस बात को लेकर आरोपी के द्वारा कोलू पर जान से मारने की नियत से 9-10 वार लट्ठ से कर दिये।
जिससे कोलू को मुंह मे, दाहिने पैर व बांये हाथ के पंजे, सिर व पेट में चोट लगी थी, घटना होते हुये जीवन सोलंकी व अनिल ने देखी व बीच बचाव कर झगडा छुडवाया था, आरोपी अंबाराम वहां से भाग गया और अनिल व जीवन ने कोलू के लड़के को फोन लगाया, तो फोन नहीं लगा, फिर कोलू को आग के पास बैठाकर वह चले गये। सुबह करीब 8 बजे देखा, तो कोलू वहीं पर बेहोशी की हालत में पड़ा था उसके पश्चात् कोलू के भतीजे ने 108 बुलायी और कोलू को अस्पताल ले गये।
उपचार के दौरान कोलू की मृत्यु हो गयी। कोलू की हत्या करने के आरोप में आरोपी अम्बाराम को अजीवन कारावास एवं एक हजार अर्थदंड से दंडित किया।मर्ग जांच उपरांत आरोपी अंबाराम के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर अभियोग पत्र न्यायालय में पेश किया तथा आरोपी धारा 302 भा.द.वि. के में अपराध सिद्ध पाया गया व आरोपी को आजीवन कारावास व 1 हजार रूपये अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। प्रकरण का अनुसंधान निरीक्षक श्री बलदेवसिंह मुजाल्दा द्वारा किया गया तथा प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी लोक अभियोजक दीपक चौहान बडवानी के द्वारा की गई।
![](https://newsleaders.in/wp-content/uploads/2024/05/1001619969-1024x768.jpg)
▪︎》14 मरीजो को होगा लैंस प्रत्यारोपण.》》
▪︎ बड़वानी न्यूज लीडर्स
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेखा जमरे और सिविल सर्जन डॉ अनीता सिंगारे के मार्गदर्शन में लायंस क्लब बड़वानी सिटी और ज़िला चिकित्सालय बड़वानी के संयुक्त तत्वावधान में आज 22 मई को निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे 14 मोतियाबिंद के मरीजों को ऑपरेशन के लिए श्री शंकरा आई सेंटर इंदौर भेजा गया। जहां पर उनका निःशुल्क लैंस प्रत्यारोपण किया जायेगा। लायन महेश शर्मा ने बताया कि उक्त नेत्र शिविर में बड़वानी जिले एव आस पास के जिलो से लगभग 55 नेत्र मरीज़ अपना ईलाज कराने के लिए पहुंचे।
जिला चिकित्सालय के डॉ. आशीष सेन और नेत्र सहायक अनिल राठौड़, रविन्द्र टेकाम ने मरीजों का परीक्षण किया तथा सिस्टर ज्योति कन्नौजे और संजय भावसार ने ब्लड प्रेशर, शुगर की जांच की। जांच में 55 मरीजों में से 14 मरीजों में मोतियाबिंद के लक्षण पाए गये।लायन राम जाट ने बताया कि सभी 14 मोतियाबिंद के मरीजो को लैंस प्रत्यारोपण हेतु शंकरा आई सेंटर इन्दौर बस द्वारा भेजा गया है।
![](https://newsleaders.in/wp-content/uploads/2024/05/1001619968-1024x768.jpg)
जहां पर ऑपरेशन कर लैंस प्रत्यारोपित किए जा कर दवाई चश्में भी निःशुल्क प्रदान किए जाएंगे।लायन देवेंद्र पाल सिंह भटिया ने कहा की लायंस क्लब बड़वानी सिटी द्वारा मरीजों और उनके साथ आये व्यक्तियों को निःशुल्क भोजन कराया गया। लायन नकुल पटेल, लायन नवीन वाघे, लायन संतोष भावसार ने शिविर में उपस्थित होकर अन्य व्यवस्था में सहयोग प्रदान किया।
▪︎》कक्षा 11वीं में प्रवेश चयन परीक्षा हेतु आवेदन फॉर्म वितरण एवं जमा करने की अंतिम तिथि 31 मई.》》
▪︎ बड़वानी न्यूज लीडर्स
शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-1 बड़वानी में कक्षा 11वीं में प्रवेश चयन परीक्षा हेतु आवेदन फॉर्म वितरण एवं जमा करने की अंतिम तिथि 31 मई रखी गई है। जिसमें अन्य शालाओं से कक्षा 10वी उत्तीर्ण विद्याथियों को संस्था मे संचालित विषय गणित, विज्ञान कला, कृषि एवं वाणिज्य संकाय में प्रवेश दिया जावेगा। इच्छुक विद्यार्थियों द्वारा आवेदन पत्र कार्यालयीन समय में श्रीमती किरण अवासे सहायक ग्रेड-3 से प्राप्त किये जा सकते है।
![](https://newsleaders.in/wp-content/uploads/2023/11/kmc_20230615_221402-1024x576.jpg)