NEWS Leaders : सीएम सस्पेंस में उलझी सियासत, चुनाव जीते सांसदों के इस्तीफे, क्या शिवराज बैकफुट से खेलेंगे ?
न्यूज लीडर्स डेस्क
मध्य प्रदेश के जीते हुए दो केन्द्रीय मंत्रियों सहित सभी सांसदों ने लोकसभा सदस्य से इस्तीफा दे दिया है। जिससे मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों में प्रचंड जीत के बाद बीजेपी के अंदर सीएम चेहरे को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं। कई लोगों का मानना है कि मध्य प्रदेश को इस बार नया मुख्यमंत्री मिल सकता है। सभी निर्वाचित सांसदों ने दिल्ली में डेरा डाल रखा है।
▪︎》》सीएम शिवराज का क्या होगा अगला कदम.》》
वहीं ये भी कहा जा रहा है कि शिवराज सिंह चौहान ही मुख्यमंत्री बने रहेंगे। वह भोपाल से ही पुरे घटनाक्रम पर नजर रखे हुए हैं। कहा जा रहा है की वह बैकफुट पर खेल सकते हैं जो उनके लिए एक रक्षात्मक स्थिति है।
“सीएम को लेकर बीजेपी में बैठकों का दौर जारी, जेपी नड्डा से मिले मुख्यमंत्री पद के ये चार दावेदार”
▪︎》》मप्र में सियासी घटनाक्रम तेज, इस्तीफे में छुपा रहस्य.》》
मध्यप्रदेश की राजनीति में बड़ा घटनाक्रम सामने आया है। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और केंद्रीय संस्कृति मंत्री प्रहलाद पटेल ने सांसदी से इस्तीफा दे दिया है। नरेंद्र सिंह तोमर को दिमनी सीट से और प्रहलाद पटेल को नरसिंहपुर सीट से विधानसभा चुनाव में उतारा था। दोनों ने अपने-अपने चुनाव जीत भी लिए हैं।
“तीनों राज्यों में मुख्यमंत्री चयन को लेकर मंगलवार रात को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आधिकारिक आवास पर पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और अमित शाह के साथ मैराथन बैठक कर चर्चा की थी।”
▪︎》》अब मप्र में कौन बनेगा मुख्यमंत्री ?.》》
अब ऐसे में बड़ा सवाल मध्यप्रदेश की राजनीति में खड़ा हो गया है कि अब कौन बनेगा मुख्यमंत्री। क्योंकि अभी तक पांच प्रमुख नाम जैसे शिवराज सिंह चौहान, नरेंद्र सिंह तोमर, प्रहलाद पटेल, ज्योतिरादित्य सिंधिया, कैलाश विजयवर्गीय का चल रहा था लेकिन अब तो सांसदों से भी इस्तीफें ले लिए गए हैं। ऐसे में सीएम पद की दौड़ में अधिक उम्मीदवार खड़े दिखाई दे रहे हैं। अब बीजेपी आलाकमान को इनमें से किसी एक को सीएम के रूप में चुनना होगा।
▪︎》और अंत में.》》
विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने वाले भाजपा के 10 सांसदों ने बुधवार को संसद की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। जिन सांसदों ने इस्तीफा दिया है, उनमें मध्य प्रदेश से नरेंद्र सिंह तोमर, प्रह्लाद सिंह पटेल, राकेश सिंह, उदय प्रताप और रीति पाठक शामिल हैं।
छत्तीसगढ़ से विधानसभा चुनाव जीतने वाले दो सांसद अरुण साव और गोमती साई ने भी इस्तीफा दिया है। वहीं, राजस्थान से चुनाव जीतने वाले भाजपा के तीन सांसदों राज्यवर्धन सिंह राठौड़, दीया कुमारी और किरोड़ी लाल मीना ने भी इस्तीफा दे दिया है। दो सांसद बालक नाथ और रेणुका सिंह दिल्ली नहीं पहुंच सके, वो भी जल्द इस्तीफा दे देंगे।
सभी ने अपना इस्तीफा लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को सौंप दिया है।