खरगोन जिले की छः विधानसभा क्षेत्रों के मतों की गणना 102 टेबल पर 113 राउण्ड में संपन्न होगी, कलेक्टर ने किया निरीक्षण
खरगोन : न्यूज लीडर्स
विधानसभा चुनाव-2023 के अंतर्गत 17 नवंबर को मतदाताओं द्वारा डाले गये मतों की गणना 03 दिसंबर 2023 को पीजी कॉलेज खरगोन में की जाएगी।
●》》छ: विधानसभ क्षेत्रों में मतगणना 113 राउण्ड में संपन्न होगी.》》
प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग-अलग मतगणना कक्ष बनाए गए हैं और प्रत्येक कक्ष में मतगणना के लिए 14-14 टेबल लगाए गए हैं। जिले की समस्त विधानसभाओं की मतगणना 113 राउण्ड में संपूर्ण होगी।
▪︎》भीकनगांव :- विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-181 के 266 मतदान केन्द्रों की मतगणना 19 राउंड में पूरी होगी।
▪︎》बड़वाह :- विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-182 के 249 मतदान केन्द्रों में से 238 केन्द्रों की गणना 17 राउंड में एवं 11 केन्द्रों की गणना अंतिम 18 वें राउंड में होगी।
▪︎》महेश्वर :- विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-183 के 250 मतदान केन्द्रों में से 238 की गणना 17 राउंड में एवं 12 केन्द्रों की गणना अंतिम 18 वें राउंड में होगी।
“डाकमत पत्रों की गणना के लिए 18 टेबल एवं ईवीएम की गणना के लिए 84 टेबल लगाए जाएंगे। इस प्रकार जिले की समस्त छः विधानसभा क्षेत्रों के मतों की गणना 102 टेबल पर होगी।”
▪︎》कसरावद :- विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-184 के 253 मतदान केन्द्रों में से 252 की गणना 18 राउंड में तथा 01 मतदान केन्द्र की गणना अंतिम 19 वें राउंड में होगी।
▪︎》खरगोन :- विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-185 खरगोन के 255 मतदान केन्द्रों में से 252 केन्द्रों की गणना 18 राउंड में तथा 03 केन्द्रों की गणना अंतिम 19 वें राउंड में होगी।
▪︎》भगवानपुरा :- विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-186 के 268 मतदान केन्द्रों में से 266 केन्द्रों की गणना 19 राउंड में तथा 02 केन्द्रों की गणना अंतिम 20 वें राउंड में पूरी होगी।
“मतगणना के दिन मतगणना टेबल तक ईवीएम व्यवस्थित तरीके से लायी जा सके। इसके लिए रनर के अलग-अलग कलर कोड निर्धारित किये गए हैं। जिससे पहचान हो सकेगी कि किस कलर की टी-शर्ट वाले रनर किस विधानसभा क्षेत्र के हैं।”
●》》डाकमत पत्रों की गणना 18 टेबल पर होगी.》》
जिले के छः विधानसभा क्षेत्र के डाकमत पत्रों की गणना के लिए कुल 18 टेबल लगाएं जाएंगे।
▪︎》भीकनगांव विधानसभा क्षेत्र-181 में 02 टेबल,
▪︎》बड़वाह विधानसभा क्षेत्र-182 में 03 टेबल,
▪︎》महेश्वर विधानसभा क्षेत्र-183 में 03 टेबल,
▪︎》कसरावद विधानसभा क्षेत्र-184 में 03 टेबल,
▪︎》खरगोन विधानसभा क्षेत्र-185 में 04 टेबल,
▪︎》भगवानपुरा विधानसभा क्षेत्र-186 में 03 टेबल लगाई जाएगी।
“कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कर्मवीर शर्मा ने पीजी कॉलेज खरगोन में मतगणना की तैयारियों का निरीक्षण किया और मतगणना के लिए अब तक की गई व्यवस्थआों का जायजा लिया।”
●》》गणना कर्मियों एवं गणना अभिकर्ताओं के प्रवेश के लिए गेट निर्धारित.》》
मतगणना स्थल पीजी कॉलेज में प्रवेश के लिए मतगतणना कर्मियों एवं प्रत्याशियों के गणना अभिकर्ताओं के लिए अलग-अलग गेट निर्धारित किए गए हैं।
▪︎》विधानसभा क्षेत्र महेश्वर, बड़वाह एवं भीकनगांव के गणना अभिकर्ताओं के प्रवेश की व्यवस्था पीजी कॉलेज के मुख्य गेट नंबर 01 से की गई है।
▪︎》विधानसभा क्षे़त्र भगवानपुरा, खरगोन एवं कसरावद के गणना अभिकर्ता एवं प्रत्याशी पीजी कॉलेज के गेट नंबर 02 से प्रवेश करेंगे।
▪︎》मतगणना कर्मी मण्डी गेट से पीजी कॉलेज में पीछे के ग्राउंड से प्रवेश करेंगे।
●》》और अंत में.》》
गणना कर्मियों के वाहनों की पार्किंग व्यवस्था मण्डी प्रांगण में ही की गई है। मीडिया प्रतिनिधियों के लिए पीजी कॉलेज के ऑडिटोरियम हॉल में मीडिया सेंटर बनाया गया है। मीडिया प्रतिनिधि पीजी कॉलेज के गेट नंबर 02 से मीडिया सेंटर में प्रवेश कर सकेंगे। मीडिया प्रतिनिधियों के लिए मीडिया सेंटर तक मोबाइल उपयोग की अनुमति रहेगी, लेकिन वे गणना स्थल पर मोबाइल नहीं ले जा सकेंगे।