राजकाज

News Leaders : आ अब लौट चले_ कर्नाटक में बंधक मजदूर लौटे घर, यूक्रेन में फंसे के लिए हेल्पलाइन

न्यूज़ लीडर्स : टॉप 2 ख़बर,
आ अब लौट चले_ कर्नाटक में बंधक मजदूर लौटे घर, यूक्रेन में फंसे के लिए हेल्पलाइन

बड़वानी :न्यूज़ लीडर्स

लोकसभा क्षेत्र के जनजातीय भाइयों को कर्नाटक के दबंगों द्वारा अगवा किए जाने की जानकारी वनवासी कल्याण आश्रम के कार्यकर्ताओं द्वारा सांसद श्री गजेंद्र पटेल को दी गई थी। सूचना मिलते ही सांसद श्री पटेल ने तत्काल कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को अवगत करवाकर तुरंत कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया था।

सांसद श्री पटेल एवं जिला प्रशासन के प्रयासों से कर्नाटक प्रशासन के सहयोग से क्षेत्र के बंधक जनजाति भाइयों को दबंगों से मुक्त करवाकर एवं उन पर कार्यवाही करते हुए जिले के वासी गुरूवार को सकुशल लौट आए।

▪︎यूक्रेन में फंसे खरगोन-बड़वानी नागरिकों के लिए हेल्पलाइन नम्बर.》

बड़वानी : न्यूज़ लीडर्स

यूक्रेन में फंसे खरगोन-बड़वानी लोकसभा के नागरिकों के लिए सांसद श्री गजेन्द्रसिंह पटेल ने हेल्पलाइन नम्बर 9009674585 जारी किया है। सांसद श्री गजेंद्रसिंह पटेल ने बताया कि उनके लोकसभा क्षेत्र के ऐसे विद्यार्थी जो यूक्रेरन अध्ययन करने गये है या ऐसा व्यक्ति जो अपनी अजीविका के लिए गए हो।

उनके परिजन या स्वयं व्यक्ति या अन्य कोई व्यक्ति जो यूक्रेन में फंसे हो वह अपनी जानकारी इस नम्बर पर 9009674585 पर संपर्क कर दे सकते है। उन्होने उनकी लोकसभा क्षेत्र के समस्त नागरिकों को आश्वासन दिया है कि वे यूक्रेन से लोकसभा क्षेत्र के निवासी को लाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!