न्यूज लीडर्स : जितेन्द्र डावर की वरला से रिपोर्ट
मणिपुर घटना का विरोध ग्रामीण अंचलों में पहुंचा, केंडल मार्च निकाला, गुस्से में दिखे युवा आदिवासी,
सेंधवा विधानसभा की वरला तहसील मुख्यालय पर मणिपुर में महिलाओं के साथ अश्लील और अमानवीय कृत्य के विरोध में आदिवासी समाज ने प्रदर्शन किया।
आदिवासी संगठन जयस ने समाज जनों के साथ केंडल मार्च निकालकर मणिपुर की जातीय घटनाओं पर रोष करते हुए मणिपुर सरकार को बर्खास्त करने की मांग की,
मणिपुर में आदिवासी महिलाओं के साथ दुष्कर्म कर निर्वस्त्र घुमाने को लेकर आक्रोश में दिखे प्रदर्शनकारी, उन्होंने दोषियों को फांसी देने की मांग भी की, इस अवसर पर जयस बड़वानी के जिलाध्यक्ष मोंटू सोलंकी, चेतन भाई, नानसिंह नावडे, दीपक पवार, ईश्वर रावत, मेमराव नाना, राम डावर और संगीता चौहान सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।