खरगोन : हासम खत्री न्यूज लीडर्स
गर्मी के मौसम में खरगोन विधानसभा क्षेत्र के गोगावां ब्लॉक की ग्राम पंचायत लीमवाड़ी, दशानावल,जोजनखेड़ी, सोलना, रूपखेडा, सिगनुर, टेमरना आदि के ग्रामीण पयेजल के लिए पुरे गर्मी के मौसम में परेशान रहे।
कई किलोमीटर दूर से पीने के पानी की व्यवस्था जुटाते रहे ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधि मंडल ने अपनी पीड़ा, क्षेत्र के विधायक श्री रवि जोशी को बताई। उन्होंने तत्काल प्रभाव से समस्या का समाधान करते हुए विधायक निधि से 8 टेंकरों की मंजूरी का प्रस्ताव सम्बंधित विभाग को भेजा जो मंजूर हो कर टेंकर वितरण हेतु प्राप्त हुए।
जिसे विधायक रवि जोशी द्वारा सम्बंधित ग्राम पंचायतो के लोगो को बुलाकर टेंकर वितरित किये ताकि आगामी समय में उक्त ग्रामो के ग्रामीणों को भीषण जल संकट से न झुझना पड़े। समस्त ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों द्वारा आभार प्रकट किया गया।