खास-खबरनिमाड़ खबर

नगर निकाय उपचुनाव में बड़वानी जिले में हुआ 66.94 प्रतिशत मतदान

नगर निकाय उपचुनाव में
जिले में औसत रूप से हुआ 66.94 प्रतिशत मतदान

देखिये वीडियो

बड़वानी : न्यूज़ लीडर्स

बड़वानी जिले में सेंधवा, बड़वानी, अंजड़ और खेतिया में हुए नगरीय निकायों के रिक्त वार्डों में हुए पार्षदों का उप चुनाव संपन्न हुआ। इन नगर निकायों में रिक्त पार्षदों के उप निर्वाचन में औसत रूप से 66.94 प्रतिशत मतदान हुआ।

इस दौरान सबसे ज्यादा मतदान नगर परिषद अंजड़ के वार्ड क्रमांक 7 में 79.71 प्रतिशत, नगर पालिका बड़वानी के वार्ड क्रमांक 13 में 73.89 प्रतिशत, नगर परिषद खेतिया के वार्ड क्रमांक 11 में 73.69 प्रतिशत तथा नगर पालिका सेंधवा के वार्ड क्रमांक 9 में 58.27 प्रतिशत, वार्ड क्रमांक 20 में 63.63 प्रतिशत, वार्ड क्रमांक 23 में 50.34 प्रतिशत मतदान हुआ है। जबकि सेंधवा के वार्ड क्रमांक 13 में निर्विरोध की स्थिति निर्मित होने से मतदान नही हुआ है।

जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार जिले में रिक्त पार्षदों के समस्त निर्वाचन के दौरान कुल 5220 लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया है। इसमें 2652 पुरूषों ने एवं 2568 महिलाओं ने मताधिकार का उपयोग किया है।
वही बड़वानी के वार्ड क्रमांक 13 में 1336 लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया है। इसमें 657 पुरूषों ने एवं 679 महिलाओं ने मतदान किया है।

इसी प्रकार नगर पालिका सेंधवा के वार्ड क्रमांक 9 में कुल 493 लोगों ने मताधिकार का उपयोग किया है, इसमें 243 पुरूषों ने एवं 250 महिलाओं ने, वार्ड क्रमांक 20 में कुल 712 लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया है, इसमें 377 पुरूषों ने एवं 335 महिलाओं ने, वार्ड क्रमांक 23 में 1323 लोगों ने अपने मतदाधिकार का उपयोग किया है, इसमें 673 पुरूष एवं 650 महिलाओं ने मतदान किया है।

वही नगर परिषद अंजड़ के वार्ड क्रमांक 7 में 723 लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया है, इसमें 369 पुरूषांे ने एवं 354 महिलाओं ने मतदान किया है। नगर परिषद खेतिया के वार्ड क्रमांक 11 में 633 लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया है, इसमें 333 पुरूष एवं 300 महिलाओं ने मतदान किया है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!