NLS स्पेशलन्यूज़ब्रेकिंगमध्यप्रदेशराजकाज

NEWS Leaders : अमरवाड़ा उपचुनाव में खिला कमल भाजपा जीती, कांग्रेस ने रिकाउंटिंग की मांग की है

NEWS Leaders : अमरवाड़ा उपचुनाव में खिला कमल भाजपा 3252 वोटों से जीती, आखिरी तीन राउंड में हुआ उलटफेर, कांग्रेस ने रिकाउंटिंग की मांग की है

“आखिरी के तीन राउंड में भाजपा को लगातार बढ़त मिली। कांग्रेस ने इसमें दो राउंड की काउंटिंग में गड़बड़ी की आशंका जताई। कांग्रेस समर्थकों ने रिकाउंटिंग की मांग की है”

न्यूज लीडर्स : ब्यूरो रिपोर्ट भोपाल

आखिरकार अमरवाड़ा उपचुनाव में भाजपा ने बाजी मार ली। शनिवार को हुए मतों की गिनती में बीजेपी प्रत्याशी कमलेश प्रताप शाह ने 3252 वोटों से जीत दर्ज की है। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी धीरन शाह को बेहद करीबी मुकाबले में हराया। 

काउंटिंग के दौरान 17वें राउंड तक कांग्रेस के धीरन शाह लीड में बनाए हुए थे। हालांकि आखिरी तीन राउंड में बड़ा उलटफेर हो गया। 18वें राउंड से बीजेपी ने लगातार बढ़त बनाई। कांग्रेस ने दो राउंड की काउंटिंग में गड़बड़ी की आशंका जताई। कांग्रेस समर्थकों ने रिकाउंटिंग की मांग की है।

बता दें कि 2023 के विधानसभा चुनाव में कमलेश प्रताप शाह को 1,09,765 वोट मिले थे। उन्होंने बीजेपी के मोनिका शाह बट्टी को 25,0086 मतों से हराया था। लोकसभा चुनाव से पहले कमलेश शाह कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए थे। बीजेपी के इस रणनीतिक कदम से पार्टी को छिंदवाड़ा में फायदा भी हुआ। कांग्रेस उम्मीदवार नकुल नाथ छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर चुनाव हार गए और अब बीजेपी के खाते में अमरवाड़ा विधानसभा सीट भी आ गया।

●》20 राउंड की काउंटिंग में कौन आगे, कौन पिछे जानिए.》》

• पहले राउंड में भाजपा के कमलेश शाह 1761 वोटों से आगे रहे।
• दूसरे राउंड में भाजपा के कमलेश शाह को 2731 वोट की बढ़त मिली।
• तीसरे राउंड में भाजपा के कमलेश शाह 5027 वोटों से आगे रहे।
• चौथे राउंड में भी भाजपा को लीड, कमलेश शाह को 2230 वोटों की बढ़त।
• पांचवे राउंड के बाद कांग्रेस प्रत्याशी हुए आगे, 918 वोटों की लीड।
• छठे राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी धीरन शाह 4048 वोटों से आगे, भाजपा के कमलेश शाह पिछड़े।
• सातवें राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी धीरन शाह 4541 वोटों से आगे।
• आठवें राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी धीरन शाह 2914 वोटों से आगे।
• नौवें राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी धीरन शाह 3761 वोटों से आगे।
• दसवें राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी धीरन शाह 5634 वोटों से आगे।

“अमरवाड़ा में खिला कमल, भाजपा 3252 वोटों से जीती”

• 11वें राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी धीरन शाह 6759 वोटों से आगे।
• 12वें राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी धीरन शाह 7709 वोटों से आगे।
• 13वें राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी धीरन शाह 5122 वोटों से आगे, लीड घटी।
• 14 वें राउंड के बाद कांग्रेस प्रत्याशी धीरन शाह 2975 वोटों से आगे।
• 15वें राउंड के बाद कांग्रेस प्रत्याशी धीरन शाह 4010 वोटों से आगे।
• 16वें राउंड के बाद कांग्रेस प्रत्याशी धीरन शाह 2829 वोटों से आगे।
• 17वें राउंड के बाद कांग्रेस प्रत्याशी धीरन शाह 2069 वोटों से आगे।
• 18वें राउंड के बाद फिर पलटी बाजी, BJP प्रत्याशी कमलेश शाह कांग्रेस प्रत्याशी धीरन शाह से 713 वोटों से आगे निकले।
• 19वें राउंड के बाद भाजपा के कमलेश शाह 1747 वोटों से आगे। 17वें राउंड तक आगे थे कांग्रेस प्रत्याशी धीरन शाह।
• 20वें राउंड में 3252 वोटों से जीते BJP के कमलेश शाह। कमलेश को 83036 और कांग्रेस के धीरेन शाह को मिले 79784 वोट।

●》अमरवाड़ा से कांग्रेस विधायक के बीजेपी में जाने से खाली हुई थी सीट.》》

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा विधानसभा सीट कांग्रेस विधायक कमलेश शाह के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी। पिछले विधानसभा चुनाव में कमलेश शाह ने अमरवाड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर जीत हासिल की थी, लेकिन लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने कांग्रेस से त्यागपत्र देकर भाजपा का दामन थाम लिया। जिसके बाद उन्होंने विधायकी से इस्तीफा दे दिया था। विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया था। जिससे चुनाव आयोग ने इस सीट को खाली घोषित कर दिया था। इसी के चलते यहां उपचुनाव हो रहा है।

●》 और अंत में.》》

अमरवाड़ा में 78.71 प्रतिशत मतदान हुआ था, जिसमें 80 प्रतिशत पुरुष और 77.40 प्रतिशत महिलाओं ने मतदान किया था।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!