निमाड़ खबर
NEWS Leaders : पंचायत चुनाव_ डॉ विजयलक्ष्मी साधौ 2 जून को बड़वानी में कांग्रेस की बैठक लेगी
पंचायत चुनाव : डॉ विजयलक्ष्मी साधौ 2 जून को बड़वानी में कांग्रेस की बैठक लेगी
बड़वानी : न्यूज़ लीडर्स
मप्र में आसन्न पंचायत चुनाव को लेकर मप्र कांग्रेस कमेटी ने कमर कस ली है। मप्र कांग्रेस के अध्यक्ष श्री कमलनाथ द्वारा पूर्व मंत्री महेश्वर से विधायिका डॉ विजयलक्ष्मी साधौ को इंदौर संभाग के पंचायत चुनाव का प्रभारी बनाया है।
इंदौर संभाग में पंचायत चुनाव को लेकर डॉ साधौ 1और 2 जून को धार, झाबुआ, अलिराजपुर और बड़वानी जिले में आ रही है। 1 जून को डॉ साधौ धार और झाबुआ में जिले कार्यक्रर्ताओं की बैठक लेगी।
▪︎चुनाव प्रभारी डॉ साधौ 2 जून को बड़वानी में बैठक करेगी.》
पंचायत चुनाव को लेकर इंदौर संभाग की प्रभारी डॉ विजयलक्ष्मी साधौ दोपहर 2 बजे बड़वानी में जिला कांग्रेस कमेटी बड़वानी द्वारा आयोजित कांग्रेसजनों की बैठक में भाग लेगी। यह जानकारी जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री विरेन्द्र सिंह दरबार ने दी।