NLS स्पेशल

NEWS Leaders : खरगोन की हर्षिता ने , वाणिज्य समूह में पाया प्रदेश में पहला स्थान, और बालिकाएं भी रही आगे

खरगोन की हर्षिता ने , वाणिज्य समूह में पाया प्रदेश में पहला स्थान, और बालिकाएं भी रही आगे

▪︎बालिकाओं ने शिक्षा के क्षेत्र में जिले का मान बढ़ाया.
▪︎कक्षा 10 में 48.17 प्रतिशत बालक और 56.16 प्रतिशत बालिकाओं ने सफलता पायी.
▪︎कक्षा 12 में 66.29 प्रतिशत बालक और 69.98 प्रतिशत बालिकाएं हुई सफल.

खरगोन : न्यूज़ लीडर्स

खरगोन जिला इस बार मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल के घोषित परीक्षा परिणामों में अव्वल रहा है। इस जिले की 12वीं कक्षा की  एक बालिका ने नाम रोशन किया है। जी हां वाणिज्य संकाय में निजी स्कूल की कु. हर्षिता संतोष पांडे ने प्रदेश में 480 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रही है।

क्या कह रही है हर्षिता पांडे

प्रदेश में इस सिलसिले को जारी रखते हुए कानापुर के निजी स्कूल की कु. शीतल वुदिया वर्मा ने 477 अंक प्राप्त कर प्रदेश में चौथा स्थान पाया है। वहीं कृषि संकाय में शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल गोगवाड़ा खरगोन की कु. आम्रपाली गणेश यादव ने 471 अंक प्राप्त कर प्रदेश की सूची में तीसरा स्थान प्राप्त किया। इनके अलावा कक्षा 10 वी में प्रदेश की प्रावीण्य सूची में शा. उमावि सेगांव खरगोन के आशीष प्रेमचंद्र सेन ने 487 अंक प्राप्त कर प्रदेश में दसवां स्थान प्राप्त किया है।

▪︎खरगोन जिले की परीक्षा परिणामों में स्थिति.》

मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा शुक्रवार को कक्षा 10 और कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित किये। वर्ष 2022 के परीक्षा परिणामों में कक्षा 10वीं के 48.17 प्रतिशत बालक और 56.16 प्रतिशत बालिकाएं सफल हुई है। कक्षा 10वीं में जिले में कुल 52.17 प्रतिशत परीक्षा परिणाम प्राप्त हुए है। जबकि कक्षा 12वीं में 66.29 प्रतिशत बालक और 69.53 प्रतिशत बालिकाओं ने सफलता अर्जित की है। कक्षा 12वीं में वर्ष 2022 में 67.98 जिले का प्रतिशत रहा है।

“जिले के प्रभारी मंत्री श्री कमल पटेल ने खरगोन की कक्षा 12वीं कामर्स संकाय की छात्रा कु. हर्षिता पांडे को 96 प्रतिशत अंक से उत्तीर्ण होने पर ट्वीट कर बधाईयां दी।”

◇_जिले की 10वीं-12वीं की प्रावीण सूची देखिये.》

▪︎कक्षा 10 में दिव्यांशु, श्रुति, और मनीष अव्वल.》

परीक्षा परिणाम को लेकर जिला शिक्षा कार्यालय ने जिला स्तर की प्रावीण्य सूची बनाई है। इसमें देवी अहिल्या शा. उत्कृष्ट हायर सेकेंडरी स्कूल खरगोन के दिव्यांशु आशीष कर्मा ने प्रथम, सनावद की निजी स्कूल की श्रुति मानसिंह सोलंकी ने जिले में द्वितीय और सेंगाव कि हायर सेकेंडरी स्कूल के मनीष दिनेश राठौड़ ने जिले में तृतीय स्थान प्राप्त किया है।

▪︎कक्षा 12वीं में जिले की प्रावीण्य सूची देखिये.》

जिला की कक्षा 12वीं प्रावीण्य सूची अनुसार हयूमैनिटिज़ संकाय में पूर्वी संतोष कोठे प्रथम, मंतव्य विनोद शर्मा द्वितीय स्थान पर रहे। विज्ञान संकाय में सागर कर्ण सिंह चौहान प्रथम, ऋषि आशीष भावसार द्वितीय और साक्षी महेंद्र सिंह सोलंकी ने तृतीय स्थान पाया है। वाणिज्य संकाय में उर्वशी राधेश्याम ठाकुर और विनायक सोमार्या डोंगरे ने संयुक्त रूप से प्रथम और रैना मोहन नामदेव व माधुरी सुभाष पटेल ने संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान पाया है। इसी तरह कृषि संकाय में नरेंद्र राधेश्याम कर्मा और जय इंद्रपाल मौर्य ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान पाया है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!