निमाड़ खबर

NEWS Leaders : खरगोन दंगा प्रभावितों के घर पहुँचकर दी राहत सहायता

खरगोन दंगा प्रभावितों के घर पहुँचकर दी राहत सहायता

खरगोन : न्यूज़ लीडर्स

खरगोन शहर में 10 अप्रैल को हुए पथराव के बाद कई क्षेत्रों में नागरिकों के मकान, वाहन, ठेला और खाद्य सामग्री की क्षति हुई है। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी के निर्देशों पर अलग-अलग विभागों की सर्वे टीम ने सर्वे कर पंचनामा बनाये है।

वहीं राज्य शासन द्वारा प्रभावितों को तात्कालिक रूप से 1 करोड़ रुपये की सहायता राशि स्वीकृत कर दी है। इसके बाद राजस्व विभाग के अमले ने प्रभावितों के बैंक अकाउंट लेकर वेंडर बनाकर राहत राशि प्रदान करने की प्रक्रिया पूरी की है। यह राशि आंशिक, गंभीर और पूर्ण क्षति के रूप में आंकलित की गई है।

▪︎प्रभावितजन परिवार को वितरित की सहायता राशि.》

शनिवार को सांसद श्री गजेंद्र सिंह पटेल और कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी. ने प्रभावितों के घर जाकर राहत राशि के स्वीकृति पत्र प्रदान किये है। इन दौरान अधिकारियों में पुलिस अधीक्षक श्री रोहित काशवानी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल, एएसपी डॉ. नीरज चौरसिया, एसडीएम श्री मिलिंद ढोके, तहसीलदार श्री योगेंद्र मौर्य सहित राजस्व विभाग का अमला उपस्थित रहा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!