Newsleaders : इंदौर दूषित जल आपूर्ति मामला, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सख्त, प्रभारी उपयंत्री बर्खास्त, 3 अधिकारी निलंबित

Newsleaders : इंदौर दूषित जल आपूर्ति मामला, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सख्त, प्रभारी उपयंत्री बर्खास्त, 3 अधिकारी निलंबित
न्यूज लीडर्स : इंदौर
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इंदौर के भागीरथपुरा क्षेत्र में दूषित जल आपूर्ति से नागरिकों के संक्रमित होने की घटना को अत्यंत गंभीरता से लिया है।


मुख्यमंत्री ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जनसामान्य का स्वास्थ्य राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और स्वास्थ्य से जुड़ी किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।




मुख्यमंत्री डॉ. यादव के निर्देश पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई की गई है। लापरवाही सामने आने पर जोन क्रमांक–4 के जोनल अधिकारी, सहायक यंत्री एवं प्रभारी सहायक यंत्री को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। वहीं प्रभारी उपयंत्री को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है।




मुख्यमंत्री ने बताया कि यह घटना बेहद संवेदनशील है और आम नागरिकों के जीवन से जुड़ी हुई है। ऐसे मामलों में जिम्मेदार अधिकारियों की जवाबदेही तय करना आवश्यक है। इसी क्रम में मामले की निष्पक्ष और गहन जांच के लिए वरिष्ठ अधिकारियों की एक जांच समिति का गठन भी कर दिया गया है, जो पूरे प्रकरण की जांच कर अपनी रिपोर्ट शासन को सौंपेगी।




सरकार की इस सख्त कार्रवाई से स्पष्ट संकेत मिला है कि जल आपूर्ति एवं स्वास्थ्य से जुड़े मामलों में किसी भी स्तर पर कोताही पाए जाने पर कठोर निर्णय लिए जाएंगे। प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं कि प्रभावित क्षेत्रों में शुद्ध पेयजल की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए और भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।




