NEWS Leaders : कैसा रहेगा 21 जुलाई 2025 सोमवार आपका राशिफल, क्या कह रहे है पंडित राधामाधव शरण यज्ञाचार्य

NEWS Leaders : कैसा रहेगा 21 जुलाई 2025 सोमवार आपका राशिफल, क्या कह रहे है पंडित राधामाधव शरण यज्ञाचार्य
न्यूज लीडर्स नक्षत्र : पं. राधामाधव शरण
नमस्कार आप देख रहे है न्यूज लीडर्स, कैसा रहेगा 21 जुलाई सोमवार को आपका दैनिक राशिफल, क्या कह रहे है आपके सितारे, देखिए न्यूज लीडर्स.

आज का पंचांग 21/07/25 सोमवार, संवत 2082 मास श्रावण पक्ष कृष्ण तिथि एकादशी 09.38 बजे तक बाद में द्वादशी नक्षत्र रोहिणी 21.05 बजे तक योग वृद्धि 18.37 बजे तक करण बालव 09.38 बजे तक बाद में कौलव
चन्द्रमा वृषभ राशि पर

●》मेष :- आज दुसरो को प्रभवित कर सकते हो अपनी वाणी से अर्थ लाभ होगा जीवन साथी हर कार्य में सहायक होगा मन प्रसन्न रहेगा.
●》वृषभ :- आज अत्यधिक मेहनत ही आपको लाभ देगी लम्बे समय से आरही आर्थिक तंगी दूर होगी घर में उत्सव का माहौल रहेगा.
●》मिथुन :- आज नया काम शुरू करने से पहले बुजुर्गो की सलाह जरूर लेवें आर्थिक मामले में समय कठिन रहेगा ससुराल से संबंध बिगड सकते है.
●》कर्क :- आज कार्यक्षेत्र में काफ़ी आराम का अनुभव करोगे आर्थिक लाभ अच्छा रहेगा उधार दिया पैसा मिल सकता है.

●》सिंह :- आज धार्मिक कार्यों में धन खर्च करके आपको आनंद मिलेगा व्यापार में समय अनुकूल रहेगा हर सोचा काम बन सकता है.
●》कन्या :- परिवार में किसी बड़े बुजुर्ग की तबियत बिगड़ सकती है आर्थिक तंगी रह सकती है व्यापार में समय ख़राब है सावधान रहे.
●》तुला :- आज आपका कार्य ही आपको नाम दिलायेगा व्यापार में लाभ के अवसर मिलेंगे घर पर मेहमान आ सकते है रुका काम बनेगा.
●》वृश्चिक :- आज समाज में आलोचना का सामना करना पड़ सकता है मित्र भी धोखा देगें घर पर अशांति का माहौल रहेगा.

●》धनु :- आज आपको कोर्ट में विजय मिलेगी आर्थिक मामले में सफलता मिलेगी घर में मंगलिक कार्य सम्पन्न होगा तबियत ठीक रहेगी.
●》मकर :- शत्रु परेशान करेंगे बिना मतलब की परेशानी आ सकती है पशुओं से सावधान रहें आर्थिक हानि के चांस है किसी की बातों मे आने से बचें.
●》कुम्भ :- आज आर्थिक लेनदेन में सावधानी रखें व्यापार में हानि के चांस है संतान पक्ष में चिंता रह सकती है घर में किसी की तबियत बिगड सकती है.
●》मीन :- आज कामकाज में आपकी महत्ता दिखेगी आर्थिक सम्पन्नता रहेगी माता की तबियत में सुधार होगा धन लाभ के चांस है.
अपने राशिफल को जानने के लिए बने रहिये न्यूज लीडर्स के नक्षत्र कार्यक्रम में पंडित राधामाधव यज्ञाचार्य.
