NEWS Leaders : कैसा रहेगा 19 अप्रैल 2025 शनिवार आपका राशिफल, क्या कह रहे है पंडित राधामाधव शरण यज्ञाचार्य

NEWS Leaders : कैसा रहेगा 19 अप्रैल 2025 शनिवार आपका राशिफल, क्या कह रहे है पंडित राधामाधव शरण यज्ञाचार्य
न्यूज लीडर्स नक्षत्र : पं. राधामाधव शरण
नमस्कार आप देख रहे है न्यूज लीडर्स, कैसा रहेगा 19 अप्रैल शनिवार को आपका दैनिक राशिफल, क्या कह रहे है आपके सितारे, देखिए न्यूज लीडर्स
आज का पंचांग 19. 04. 2025 शनिवार
संवत 2082 मास वैशाख पक्ष कृष्ण तिथि
षष्ठी 18.21 बजे, नक्षत्र मूल 10.19 बजे
बाद में पूर्वा षाढा योग शिव 24.51 बजे,
करण वनिज 18.21 बजे,चन्द्रमा धनु राशि

●》मेष :- आज संतान पक्ष में शुभ समाचार मिलेंगे आर्थिक स्थिती में सुधार होगा जीवन साथी के साथ बाहर घूमने जा सकते हो.
●》वृषभ :- तबियत का ध्यान रखें यात्रा से बचें आर्थिक हानि हो सकती है दाम्पत्य जीवन में तनाव हो सकता है बहकावे में आने से बचें.
●》मिथुन :- दाम्पत्य जीवन में आज आनंद के क्षण बितेंगे व्यापार में अच्छा लाभ मिल सकता है घर पर मेहमान आ सकते है.
●》कर्क :- गुप्त शत्रु परेशान कर सकते है ससुराल से अशुभ समाचार मिल सकते है व्यापार में धन हानि के चांस है सावधान रहें.
●》सिंह :- राज्य पक्ष में सफलता मिलेगी पुराना रुका काम बन सकता है व्यापार में धन लाभ के अच्छे अवसर मिलेंगे समय अनुकूल है.
●》कन्या :- माता की तबियत बिगड़ सकती है पैतृक सम्पति का नुकसान होगा कोर्ट में पराजय के चांस है मित्र धोखा दे सकते है.

●》तुला :- समाज मे प्रतिष्ठा बड़ सकती है व्यवसाय में नया काम शुरू हो सकता है भाइयों से विवाद हल होगा समय अनुकूल है.
●》वृश्चिक :- परिवार में बड़े बुजुर्ग की तबियत की चिंता रह सकती है पुराना निवेश फयदा देगा मन चाहा कार्य होगा मित्रों से मुलाक़ात होगी.
●》धनु :- आज आपकी सारी योजना सफल होगी घर पर खास मेहमान आ सकते है आर्थिक लाभ अच्छा होगा भूमि का लाभ होगा.
●》कुम्भ :- आय के संसाधनों म् वृद्धि होगी बड़े भाई का विवाद हल होगा बड़े अधिकारी आपके पक्ष में होंगे घर में खुशहाल माहौल रहेगा.
●》मकर :- आज फिजूल खर्च ज्यादा होगा पैसा उधार लेना पड़ सकता है मन में चिंताएं खूब होगी मामा से अनबन के चांस है.
●》मीन :- पिता की तबियत ख़राब हो सकती है स्थाई सम्पति का नुकसान होगा घर का माहौल अशांत रहेगा धन हानि प्रबल है.
अपने राशिफल को जानने के लिए बने रहिये न्यूज लीडर्स के नक्षत्र कार्यक्रम में पंडित राधामाधव यज्ञाचार्य.
