NEWS Leaders : मास्टर अनुज नावडे के जन्मजात बेहरापन के लिए कॉक्लियर इम्प्लांट की सफल सर्जरी

NEWS Leaders : मास्टर अनुज नावडे के जन्मजात बेहरापन के लिए कॉक्लियर इम्प्लांट की सफल सर्जरी
बड़वानी : न्यूज लीडर्स
मास्टर अनुज नावडे जन्मजाता बेहरेपन का शिकार था, जो ग्राम सांवरिया फलिया की जोडाई का रहने वाला है। जिसके जन्मजात बेहरेपन को दूर करने के लिए कॉक्लियर इम्प्लांट सर्जरी की गई।

●》जन्मजात बेहरापन को चिन्हित किया.》》
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत मोबाईल हेल्थ टीम के आयुष चिकित्सक डॉ. जावेद मंसुरी एवं डॉ. श्रेय उपाध्याय द्वारा 11 मई 2024 को अनुज नावडे़ पिता टीकम 03 वर्ष ग्राम सांवरिया फलिया की जोडाई आंगनवाड़ी में स्वास्थ्य परीक्षण कर स्वास्थ्य परीक्षण में जन्मजात बेहरापन बीमारी को चिन्हित किया।

“जन्मजात बहरेपन के इलाज के लिए कॉक्लियर इम्प्लांट सर्जरी एक प्रभावी विकल्प है, जो गंभीर या गहन श्रवण हानि वाले बच्चों के लिए सुनने की क्षमता को बहाल करने में मदद करती है”
मास्टर अनुज की 10 अक्टुबर 2024 को मान्यता प्राप्त नोबल हॉस्टिल में बेरा एवं अन्य आवश्यक जांच की गई एवं जांच के पश्चात् कॉक्लियर इम्प्लांट हेतु स्टीमेंट दिया। जिसकी अनुमानित लागत 6,50,000 रुपये बताई गई।

●》मुख्यमंत्री बाल श्रवण उपचार योजना का लाभ.》》
मुख्यमंत्री बाल श्रवण उपचार योजना के तहत जिला स्तर की कमेटी द्वारा अनुशंसा कर आदेश स्वीकृत किया गया। मास्टर अनुज का 02 मार्च 2025 को योजनान्तर्गत नोबल हॉस्पिटल के डॉ. सत्य प्रकाश दुबे ई.एन.टी. सर्जन, द्वारा कॉक्लियर इम्प्लांट की सफल सर्जरी की गई।
●》और अंत में.》》
मुख्यमंत्री बाल श्रवण उपचार योजना बालक के लिये वरदान साबित हुई। उपचार होने के बाद माता पिता एवं परिवार बहुत खुश हुये तथा मरीज के माता पिता द्वारा शासन एवं प्रशासन सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम का अभार व्यक्त किया गया।
