NEWS Leaders : कैसा रहेगा 15 फरवरी 2025 शनिवार आपका राशिफल, क्या कह रहे है पंडित राधामाधव शरण यज्ञाचार्य

NEWS Leaders : कैसा रहेगा 15 फरवरी 2025 शनिवार आपका राशिफल, क्या कह रहे है पंडित राधामाधव शरण यज्ञाचार्य
न्यूज लीडर्स नक्षत्र : पं. राधामाधव शरण
नमस्कार आप देख रहे है न्यूज लीडर्स, कैसा रहेगा 15 फरवरी 2025, शनिवार को आपका दैनिक राशिफल, क्या कह रहे है आपके सितारे, देखिए न्यूज लीडर्स.
आज का पंचांग 15.02.2025, शनिवार,
संवत 2081 मास माघ पक्ष कृष्ण तिथि
तृतीया 23.21 बजे, नक्षत्र उत्तरा फल्गुनी
25.38 बजे, योग सुकर्मा 07.31 बजे,
बाद में धृति करण वनिज 10.48 बजे,
बाद में विष्टि चन्द्रमा कन्या राशि पर

●》मेष :- आज परिवार का अच्छा सहयोग मिलेगा अचानक आर्थिक मामले में सफलता मिलेगी मेहमान आ सकते है तबियत में सुधार होगा.
●》वृषभ :- आज बड़े लोंगो से मेलजोल बड़ सकता है परिवार में आई मुसीबत टल जावेगी धन लाभ के अच्छे चांस है यात्रा हो सकती है.
●》मिथुन :- आज वित्तीय स्थिती बिगड़ सकती है सावधानी रखें अपने लोगों से धोखा मिलेगा परिवार में झंझट के समीकरण बनते है.
●》कर्क :- आज संतान पक्ष में कोई बड़ा निर्णय ले सकते है आर्थिक पक्ष भी सुधरेगा बड़े अधिकारी आपके पक्ष में निर्णय देंगे समय अनुकूल है.
●》सिंह :- आज विरोधी आपका नुकसान कर सकते है व्यापार में अवरोध आ सकता है किसी का भरोसा घातक होगा सावधान रहें.
●》कन्या :- व्यापार में हानि के चांस है गुप्त शत्रु परेशान कर सकते है घर का माहौल अशांत रहेगा जीवन साथी की तबियत बिगड़ सकती है.

●》तुला :- आज परिवार का माहौल खुशनुमा रहेगा बच्चों के साथ मौज मस्ती करेंगे आर्थिक स्थिती में सुधार होगा नए लोगो से मेल मुलाक़ात होगी.
●》वृश्चिक :- कार्यक्षेत्र में काम का दबाव रहेगा मन में फलतू की चिंता रहेगी आर्थिक नुकसान के चांस है आसपास का माहौल गड़बड़ रहेगा.
●》धनु :- पुराने मित्र से मुलाक़ात हो सकती है सोचे काम बन सकते है पर आर्थिक मामले में सावधान रहें नहीं तो सब गड़बड़ हो सकता है.
●》मकर :- आज घर पर नया मेहमान आ सकता है धन की कमी दूर होगी जीवन साथी से शुभ समाचार मिलेंगे सम्पति योग अच्छा है.
●》कुम्भ :- आज आपके करियर गड़बड़ी के चांस है सावधान रहें सहकर्मी आपको किस केस में फसा सकते है आर्थिक नुकसान भी होगा.
●》मीन :- आज कड़ी मेहनत के बाद भी निराशा ही हाथ लगेगी जल्दबाजी नहीं करें आर्थिक पक्ष में गड़बड़ी के चांस है घर में अशांति रहेगी.
अपने राशिफल को जानने के लिए बने रहिये न्यूज लीडर्स के नक्षत्र कार्यक्रम में पंडित राधामाधव यज्ञाचार्य.
