NEWS Leaders : कैसा रहेगा 06 दिसंबर 2024 शुक्रवार आपका राशिफल, क्या कह रहे है पंडित राधामाधव शरण यज्ञाचार्य
NEWS Leaders : कैसा रहेगा 06 दिसंबर 2024 शुक्रवार आपका राशिफल, क्या कह रहे है पंडित राधामाधव शरण यज्ञाचार्य
न्यूज लीडर्स नक्षत्र : पं. राधामाधव शरण
नमस्कार आप देख रहे है न्यूज लीडर्स, कैसा रहेगा 06 दिसंबर 2024, शुक्रवार को आपका दैनिक राशिफल, क्या कह रहे है आपके सितारे, देखिए न्यूज लीडर्स
आज का पंचांग 06.12.24, शुक्रवार
संवत 2081 मास मार्गशीर्ष पक्ष कृष्ण
तिथि पंचमी 12.07 बजेतक बाद में षष्ठी नक्षत्र श्रवण 17.17 बजे तक बाद में धनिष्ठा योग ध्रुव 10.41 बजे तक बाद में व्याघात करण बालव 12.07 बजे तक बाद में कौलव चन्द्रमा मकर राशि पर
● मेष :- योजना असफल होने से मन बेचैन रहेगा स्वास्थ्य में गड़बड़ी के चांस है आर्थिक मोर्चे पर भी असफलता ही मिलेगी व्यापार में समय खराब रहेगा.
● वृषभ :- व्यापारिक अनुकूलता रहेगी आर्थिक लाभ होगा रुका पैसा मिलेगा घर में शुभ कार्य होगा मेहमान आ सकते है अटका कार्य शुरू होगा परिवार में लोगों के साथ मौज मस्ती भरा समय बीतेगा.
● मिथुन :-पत्नी की तरफ से चिंताजनक समय रहेगा व्यापार में समय खराब होगा बने काम बिगड़ेंगे धन की आवक में फरक पडेगा घर पर अशान्ती मय वातावरण होगा.
● कर्क :- मामा के साथ वाद विवाद संभव है अपनी वाणी पर संयम रखें व्यापार में कुछ घस खाना पड़ सकती है अपने लोग आपको नुकसान देंगे.
● सिंह :- आज आपको हर तरफ से खुशियां मिलेगी अर्थ सम्बंधित रुका काम बनेगा व्यापार में अच्छा लाभ मिलेगा राज्य पक्ष में भी समय अनुकूल रहेगा.
● कन्या :- माता के स्वास्थ्य में सुधार होगा कोर्ट में विजय मिलेगी स्थाई संपत्ति का लाभ होगा कार्य क्षेत्र में अनुकूलता रहेगी डूबा पैसा मिल सकता है.
● तुला :- यात्रा से बचे व्यापार में हानि संभव है मित्रों से अनबन हो सकती है व्यापार में नुकसानदेय समय रहेगा भाई से वाद विवाद हो सकता है.
● वृश्चिक :- परिवार में मांगलिक कार्य सम्पन्न होगा आर्थिक स्थिति में सुधार होगा नए व्यक्ति से मुलाकात होगी अपनी कार्यशैली से सबको प्रभावित करेंगे.
● धनु :- आपके मन की बात दूसरों को बताने से हानि हो सकती है किसी कार्य में सावधानी बरतें व्यापार में समय मध्यम है घर में बोलचाल संभव है.
● मकर :- समय अति अनुकूल है हर काम बनेगा आर्थिक लाभ के अवसर मिलेगें व्यापार में श्रेष्ठ उन्नती होगी घर में शुभ कार्य सम्पन्न होगा यात्रा के चांस है.
● कुम्भ :- राजकीय रुके काम बनेंगे नया काम शुरू हो सकता है अचानक धन का लाभ होगा बड़े भाई से सुलह होगी संतान की तरक्की होगी व्यापार श्रेष्ठ चलेगा.
● मीन :- कोर्ट में विजय मिलेगी व्यापार में लाभ के अवसर मिलेंगे पैतृक संपत्ति का लाभ मिलेगा दोस्तों का सहयोग अच्छा मिलेगा भूमि भवन वाहन का लाभ मिलेगा.
अपने राशिफल को जानने के लिए बने रहिये न्यूज लीडर्स के नक्षत्र कार्यक्रम में पंडित राधामाधव यज्ञाचार्य.