NLS स्पेशलआस्था- धर्मनिमाड़ खबरन्यूज़मध्यप्रदेशराजकाजराष्ट्रीयलाईव चेनल
NEWS Leaders : विधायक मोंटू सोलंकी की क्षेत्र की खुशहाली के लिए चाचरियापाटी से तिरुपती तक निकल रही है साइकल यात्रा

NEWS Leaders : विधायक मोंटू सोलंकी की क्षेत्र की खुशहाली के लिए चाचरियापाटी से तिरुपती तक निकल रही है साइकल यात्रा
न्यूज लीडर्स : जितेंद्र डावर सेंधवा
सेंधवा विधायक मोंटू सोलंकी क्षेत्र की सुख समृद्धी और खुशहाली के लिए ग्राम चाचरियापाटी से श्री तिरुपति बालाजी तक धार्मिक साइकल यात्रा 23 सितम्बर 2024, सोमवार को प्रारंभ होगी।
विधायक मोंटू सोलंकी अपने चार अन्य साथियों के साथ चाचरियापाटी से श्री तिरुपति बालाजी के लिए अपनी साइकल यात्रा प्रारंभ करेंगे।

आपको बता दे, विधायक मोंटू सोलंकी करीब 1400 सौ किलोमीटर साईकल से चलकर श्री तिरूपति बालाजी पहुंचेंगे। यह धार्मिक यात्रा प्रतिदिन 120 किलोमीटर रास्ता तय करेगी जो 3 अक्टूबर 2024 को श्री तिरुपती बालाजी देव स्थान पहुंचेगी।

“मोंटू सोलंकी विधायक की यह यात्रा धार्मिक संदेश के साथ-साथ सेंधवा क्षेत्र की जनता की सुख-समृद्धी, खुशहाली और विकास की प्रार्थना के लिए आयोजित है।”
विधायक मोंटू सोलंकी श्री तिरुपति बालाजी देव स्थान पर सेंधवा क्षेत्र की समस्याओं और आदिवासियों की रोजगार की तलाश में पलायन से मुक्ति के लिए भगवान श्री से प्रार्थना करेंगे।
गौरतलब है की सेंधवा क्षेत्र से इतनी अधिक लम्बी दूरी की पहली साइकल यात्रा है जो विधायक मोंटू सोलंकी कर रहे है। मोंटू सोलंकी की यह साइकल यात्रा सोमवार को सुबह 8 बजे ग्राम चाचरिया से अपनी माता-पिता का आशीर्वाद और क्षेत्र की जनता की शुभकामनाओं के साथ प्रारंभ होगी जो आचली फाटे से चलकर नेशनल हाईवे पर स्थित ग्राम गवाडी से मां बड़ी बिजासन माता का आशीर्वाद लेकर महाराष्ट्र की सीमा में प्रवेश करेगी।
