NEWS Leaders : कैसा रहेगा 05 सितंबर 2024 गुरुवार आपका राशिफल, क्या कह रहे है पंडित राधामाधव शरण यज्ञाचार्य
NEWS Leaders : कैसा रहेगा 05 सितंबर 2024 गुरुवार आपका राशिफल, क्या कह रहे है पंडित राधामाधव शरण यज्ञाचार्य
न्यूज लीडर्स नक्षत्र : पं. राधामाधव शरण
नमस्कार आप देख रहे है न्यूज लीडर्स, कैसा रहेगा 05 सितंबर 2024 गुरुवार को आपका दैनिक राशिफल, क्या कह रहे है आपके सितारे, देखिए न्यूज लीडर्स.
मेष :- आपका समय अतिउत्तम है करोबार में सहभागियों का अच्छा सहयोग मिलेगा अचानक आर्थिक लाभ संभव है.
वृषभ :- घर के लोग परेशान करेंगे व्यापार में भी नुकसान संभव है परिवार में अशांति के चांस है अपनी वाणी पर संयम रखें.
मिथुन :- आर्थिक कमी दूर होगी रुका पैसा मिलेगा संतान पक्ष में समय अच्छा रहेगा हर सोचा काम बनेगा राज्य पक्ष से भी आज लाभ के चांस है.
कर्क :- वाहन का नुकसान होगा अपनों से आज धोखा मिलेगा आर्थिक स्थिति नाजुक रहेगी घर में आगजनी या चोरी हो सकती है.
सिंह :- आपके कार्य आज असफल होगी जिस से परेशानी बड़ेगी और मन मे बेचैनी रहेगी स्वास्थ्य में भी गड़बड़ी के चांस है.
कन्या :- परिवार में विवाद की स्थिति बनेगी बाहरी लोग बात को बड़ी करेंगे आर्थिक नुकसान भी संभव है बना काम बिगड़ेगा.
तुला :- शत्रु परेशान रहेगें आपको अच्छा अवसर मिलेगा आर्थिक लाभ के चांस अच्छे है मित्रों से मुलाकात होगी व्यापार में भी करोबार की वृद्धि होगी
वृश्चिक :- व्यर्थ के खर्चों से परेशानी बड़ेगी व्यापार में बड़ा नुकसान हो सकता है उधार दिया पैसा डूब सकता है घर में अनबन के चांस है.
धनु :- राज्य पक्ष और कोर्ट कचहरी में आज आपको विजय मिलेगी व्यापार में भी आज अच्छा लाभ रहेगा धन की कमी आज सुधरेगी.
मकर :- धार्मिक अनुष्ठान आदि में सम्मिलित होंगे यात्रा के चांस है समय भाग्य वर्धक है पिता से भी मेल मुलाकात अच्छी रहेगी आर्थिक लाभ भी ठीक रहेगा.
कुम्भ :-आपको सभी का अच्छा सहयोग मिलेगा परिवार के साथ यात्रा पर जा सकते हो मन में शांति रहेगी व्यापार में भी उन्नति होगी.
मीन :- स्वास्थ्य में खराबी रहेगी घर के लोगों से मन मुटाव होगा पत्नी के पक्ष में समय खराब है अपने मित्र भी आपको आज धोखा देंगे.
अपने राशिफल को जानने के लिए बने रहिये न्यूज लीडर्स के नक्षत्र कार्यक्रम में पंडित राधामाधव यज्ञाचार्य से,