राजकाज

NEWS Leaders : परीक्षा परिणाम आया कम, कलेक्टर ने रोका वेतन, उन शिक्षक के नाम जानिए

NEWS Leaders : परीक्षा परिणाम आया कम, कलेक्टर ने रोका वेतन, उन शिक्षक के नाम जानिए

बड़वानी न्यूज लीडर्स

●》》कक्षा पांचवी एवं आठवीं का परीक्षा परिणाम कम देने पर कलेक्टर ने 12 शिक्षको की एक एक वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकी.》》

कलेक्टर डॉ राहुल फटिंग ने कक्षा 5वी एवं 8वी में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं का परीक्षा परिणाम कम देने वाली संस्थाओं के संस्था प्रमुख शिक्षक की एक-एक वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकने के आदेश जारी किए है।

सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री शक्तिसिंह चौहान से प्राप्त जानकारी अनुसार कक्षा 5वी एवं 8वी में अध्ययनरत विद्यार्थियों हेतु बोर्ड पैटर्न आधारित वार्षिक मूल्यांकन किया गया। वार्षिक मूल्यांकन में जिले की 24 शालाओं का परीक्षा परिणाम संतोषजनक न होने के कारण संस्था प्रमुख को कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया गया था।

जिसके प्रतिउत्तर संबंधित द्वारा प्रस्तुत किये गये। प्राप्त प्रतिउत्तर के परीक्षण उपरांत संस्था प्रमुख के द्वारा प्रस्तुत जवाब संतोषजनक नही पाये जाने के कारण उनके विरूद्ध एक-एक वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से रोके जाने की कार्यवाही की गई है।

●》》इन शाला प्रमुखों की रोकी गई वेतन वृद्धि.》》

1▪︎ शासकीय प्राथमिक विद्यालय सापड़िया फल्या कुजरवाड़ा के प्राथमिक शिक्षक श्री गौरीशंकर भोसले
2▪︎ शासकीय प्राथमिक विद्यालय कुशवाहपुरा शाहपुरा के प्राथमिक शिक्षक श्री उमरावसिंह वास्कले
3▪︎ शासकीय प्राथमिक विद्यालय उमरदा के प्राथमिक शिक्षक श्री जितेन्द्र सूर्यवंशी
4▪︎ शासकीय प्राथमिक विद्यालय बैडपुरा जुलवानिया के प्राथमिक शिक्षक श्री मुन्नालाल मण्डलोई
5▪︎ शासकीय प्राथमिक विद्यालय सोम्यापुरा के प्राथमिक शिक्षक श्री संतोष पाटीदार
6▪︎ शासकीय माध्यमिक विद्यालय आवली के माध्यमिक शिक्षक श्री सीताराम खन्ना
7▪︎ शासकीय माध्यमिक विद्यालय फुलज्वारी के प्राथमिक शिक्षक श्री संतोष शितोले
8▪︎ शासकीय माध्यमिक विद्यालय कपाल्याखेड़ा के माध्यमिक शिक्षक श्री कमल कुशवाह
9▪︎ शासकीय माध्यमिक विद्यालय जरवाह के माध्यमिक शिक्षक श्री जगन्नाथ यादव
10▪︎ शासकीय प्राथमिक विद्यालय फुलसिंग फल्या धनोरा के प्राथमिक शिक्षक श्री मनोज कापूरे
11▪︎ शासकीय प्राथमिक विद्यालय सस्त्या फल्या कन्नडगांव के प्राथमिक शिक्षक श्री रामदास मेहताए
12▪︎ शासकीय प्राथमिक विद्यालय हैदरिया फल्या भुलगांव के प्राथमिक शिक्षक श्री सूपीलाल सोलंकी
की एक-एक वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकने के आदेश जारी किए है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!