NEWS Leaders : वन विभाग के ‘एक पेड मां के नाम’ अभियान की शुरुआत विधायक मोंटू सोलंकी ने की
*न्यूज लीडर्स : नजमुद्दीन शेख सेंधवा*
‘एक पेड मां के नाम’ अभियान के तहत वन विभाग की और से पौधारोपण कार्यक्रम रखा गया. जिसमें सेंधवा विधायक मोंटू सोलंकी शामिल हुए.
यह आयोजन ग्राम पंचायत जामली में टोल टैक्स के पास की नर्सरी में वन विभाग द्वारा ‘एक पेड़ मां के नाम’ योजना के तहत 70 हजार पौधा रोपण करने के अभियान से प्रारंभ हुआ.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सेंधवा विधायक मोंटू सोलंकी और वनमंडल अधिकारी आर.एस. गाडरिया के द्वारा किया गया. कार्यक्रम में ग्राम पंचायत जामली के सरपंच माधव पटेल, सेंधवा के जयस अध्यक्ष एवं जनपद प्रतिनिधी राहुल सोलंकी छात्र संघ विधायक प्रतिनिधि सुनील नरगावे, मुकेश डावर व ग्रामीण उपस्थित रहे.