पानसेमल नगर में विश्व हिंदू परिषद द्वारा जम्मू कश्मीर में हमले को लेकर आतंकवाद का फूंका पुतला,सौंपा ज्ञापन
न्यूज लीडर्स : सतीश केवट पानसेमल
“लगातार हो रहे आतंकवादी हमले से हिंदू समाजजनों में आक्रोश व्याप्त है जिसके विरोध स्वरूप हिंदू संगठन ने अपना विरोध दर्ज किया.”
पानसेमल नगर में विश्व हिंदू परिषद के नेतृत्व में सकल हिंदू समाज द्वारा जलगोन रोड सेवा भारती कार्यालय से बस स्टैंड तक रेली निकालकर जम्मू कश्मीर में हुई घटना को लेकर आतंकवाद का पुतला दहन किया और तहसीलदार सुनील सिसोदिया को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा.
इस दौरान विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के जिला संयोजक गिरवर शर्मा, जिला मंत्री मयंक वाजपेई, जिला उपाध्यक्ष रतन सोनी, जिला सेवा प्रमुख रविंद्र मराठे, शुभम पाटिल जिला सह संयोजक, जिला समरसता प्रमुख गिरीश पाटिल, जिला सह मंत्री प्रीत जाधव,
खेतिया नगर अध्यक्ष सुनिल सोनिस, प्रखंड सह संयोजक स्वप्निल, प्रखंड सह संयोजक शिवम भदाने, प्रखंड मंत्री अविनाश पवार, पानसेमल हरी जाधव, करणी सेना जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सोलंकी, नगर अध्यक्ष शैलेश भंडारकर, सुश्री सलोनी राणा सहित समाजजन शामिल रहे.