NEWS Leaders : मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने मतगणना तैयारियों को वीडियों कान्फ्रेंसिंग से देखा
मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने मतगणना तैयारियों को वीडियों कान्फ्रेंसिंग से देखा
न्यूज लीडर्स : भोपाल
भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री राजीव कुमार द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से 4 जून को होने वाली मतगणना की तैयारियों की समीक्षा की गई एवं जरूरी व्यवस्थाओं के संबंध में दिशा निर्देश दिए गए।
●》मप्र के मंदसौर में ‘पिंक काउंटिंग’, महिलाएं को जिम्मेदारी.》》
लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत 4 जून को होने वाली मतगणना के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, मंदसौर द्वारा नवाचार करते हुए ‘पिंक काउंटिंग’ स्थल बनाया गया है, जहां मतगणना के पूरे कार्य की जिम्मेदारी महिला अधिकारी -कर्मचारियों द्वारा संभाली जाएगी.
●》मतगणना केन्द्र में प्रवेश व्यवस्था.》》
मतगणना केन्द्र में प्रवेश की व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान दिया जाए। मतगणना केन्द्र में केवल प्राधिकार पत्रधारी अधिकारियों – कर्मचारियों, मतगणना एजेंट, पत्रकारों व सुरक्षा कर्मियों को ही प्रवेश की अनुमति रहेगी.
●》और अंत में.》》
मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री राजीव कुमार ने शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिये मप्र के संसदीय क्षेत्रों के रिटर्निंग अधिकारियों व कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों तथा पुलिस अधिकारियों की सराहना करते हुए कहा कि यह एक बड़ा टीमवर्क था, जो बिना किसी बाधा के बखूबी पूरा किया गया.