आस्था- धर्मखास-खबरदेश-विदेशनिमाड़ खबरमध्यप्रदेश

NEWS Leaders Sendhwa-Khetia : जैन सोश्यल ग्रुप सेंधवा और समता युवा संघ खेतिया ने विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया

जैन सोश्यल ग्रुप सेंधवा और समता युवा संघ खेतिया ने विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया

न्यूज़ लीडर्स : राजेश नाहर खेतिया, अमरदीप चौहान सेंधवा

आचार्य भगवंत नानालालजी म.सा. की 23 वी पुण्यतिथि एवं वर्तमान आचार्य रामलालजी म.सा. के आचार्य पदारोहण दिवस के उपलक्ष्य में आज देश के अनेक हिस्सों में रक्तदान शिविर आयोजित किए जाने का आह्वान किया गया था। इस आह्वान के चलते बड़वानी जिले में सेंधवा और खेतिया में विशाल रक्तदान शिविर लगे।

▪︎जैन सोश्यल ग्रुप सेंधवा ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया.》》

जैन श्वेताम्बर सोश्यल ग्रुप सेंधवा के तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 51 महिला एवं पुरूषों ने स्वैछिक रूप से रक्त दान कर मानव सेवा की श्रृंखला में अपना योगदान दिया। राष्ट्रीय संगठन के आव्हान पर यह शिविर श्रीसंघ के सरक्षंक बी.एल.जैन के निवास के सामने ‘‘आराधना भवन’’ पर आयोजित किया गया। जिसमें जिला चिकित्सालय बड़वानी की टीम ने आकर रक्तदान करवाया।

▪︎समता युवा संघ खेतिया ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया.》》

अखिल भारतवर्षीय साधुमार्गी जैन समता युवा संघ खेतिया के तत्वावधान में जैन स्थानक भवन खेतिया में मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया इस रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने आकर रक्तदान किया है। रक्तदान शिविर का शुभारंभ श्री नवकार महामंत्र के जाप के साथ हुआ। समता युवा संघ द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी की, करीब 200 से अधिक यूनिट का रक्तदान किया गया।

▪︎सेंधवा में रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया.》》

रक्तदान के लिए आई बड़वानी रक्तदान युनिट के मुखिया ललीत लाड सहित टीम के सदस्यों को सम्मान पत्र भेंट किया गया। इस शिविर में आज सेंधवा श्रीसंघ के पुर्व सचिव पीयुष शाह ने 28वीं बार रक्तदान कर अनुकरणीय कार्य किया। शिविर में जैन समाज के अलावा सभी सम्प्रदाय के लोगो सहित डाक्टरों एवं सी.ए. एवं अनेक महिलाओं एवं पुरूषो ने उत्साह के साथ रक्तदान किया।

“स्वर्गीय आचार्य श्री नानालाल जी महाराज साहब की  पुण्यतिथि एवं आचार्य श्री रामलाल जी महाराज साहब के पदारोहण दिवस की स्मृति स्वरूप पूरे देश में मानव सेवा के रूप में श्री अखिल भारत भारतवर्षीय साधुमार्गी जैन समता युवा संघ द्वारा मनाया जा रहा है”

इस अवसर पर श्रीसंघ के संरक्षक बी.एल.जैन, जैन श्वेताम्बर सोश्यल ग्रुप के अध्यक्ष महावीर सुराणा एवं वर्धमान स्थानक वासी जैन श्रावक संघ के अध्यक्ष शैलेष शाह, अशोक सकलेचा, प्रेमचंद सुराणा, डॉ.एम.के.जैन , राजेन्द्र कांकरिया, दीपक लालका, डॉ. किन्शुक लालका, तेजस शाह, नीलेश जैन, डॉ. अश्विन जैन, किशोर सुराणा, निधी शर्मा, डॉ. ओ.पी. गंगे, डॉ प्रतीक चोपड़ा, डॉ. मयुर शर्मा, प्रिंस मंगल रक्तदान समिती के महेन्द्र परिहार, समीर शेख सहित अनेक समाजजनो ने उपस्थित होकर इस शिविर में अपना योगदान दिया।

▪︎समता युवा संघ ने रक्तदाताओं का माना आभार, दिया प्रशंसा पत्र.》》

समता युवा संघ के अध्यक्ष नरेश बोहरा मंत्री क्रितेश खींवसरा ने बताया कि प्रति वर्ष  रक्तदान हेतु सभी का सहयोग मिला है इसका विनम्रता से आभार व्यक्त करते हैं। आज हुए मेघा रक्तदान शिविर में कुछ पति पत्नी ने संयुक्त रूप से आकर रक्तदान किया रक्तदान करने वाले रक्तदान यों को एक विशेष प्रशंसा पत्र प्रदान किया गया। समता युवा संघ द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता रहा है आज संघ के सदस्यों ने बढ़चढ़कर सहयोग किया, वहीं खेतिया में हो रहे रक्तदान शिविरों को नागरिकों से निरंतर सहयोग मिलता रहा है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!