विविध

NEWS Leaders : खरगोन जिले में बारिश भी मतदाताओं को प्रभावित नहीं कर सकी, छतरियां लेकर पहुँचे मतदान केंद्रों तक और किया मतदान

खरगोन जिले में बारिश भी मतदाताओं को प्रभावित नहीं कर सकी, छतरियां लेकर पहुँचे मतदान केंद्रों तक और किया मतदान

खरगोन : न्यूज़ लीडर्स

नगरीय निकाय निर्वाचन अंतर्गत बुधवार को जिले की 6 नगरीय निकायों में अभूतपूर्व अनुभवों के साथ शांतिपूर्ण रूप से मतदान सम्पन्न हुआ। जिले की 6 नगरीय निकायों में नगर पालिका खरगोन, बड़वाह और सनावद तथा नगर परिषदों कसरावद, करही पडलियाखुर्द और बिस्टान में बारिश के बीच भी मतदाताओं का उत्साह देखने योग्य था।

हालांकि कि पूर्व की भांति लंबी-लंबी कतारें देखने को नहीं मिली लेकिन मतदान प्रतिशत पर इसका असर नजर नहीं आया। मतदान केंद्रों पर मतदाता आते रहे और मतदान दल शांतिपूर्ण रूप से मतदान कराते रहे। प्रत्येक 2-2 घंटे में आने वाले मतदान प्रतिशत से पता चलता है कि बारिश ने भी मतदाताओं का मतदान के प्रति उत्साह कम नहीं हुआ।

▪︎कलेक्टर पुलिस अधीक्षक ने केंद्रों का सतत सघन निरीक्षण किया.》

कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम और एसपी श्री धर्मवीर सिंह भी खरगोन शहर के मतदान केंद्रों का सतत सघन निरीक्षण करते रहे। निरीक्षण के दौरान दोनों ही अधिकारियों ने कही भी अनावश्यक भीड़ को जमा नहीं होने दिया। जहां कही भी ऐसी भीड़ दिखाई दी तुरंत पुलिस बल से मतदान केंद्र से 100 मीटर की दूरी तक भीड़ को तीतर-बितर कराया।

खरगोन विधायक रवि जोशी ने किया मतदान”

▪︎मतदान अधिकारी से सटकर बैठे मतदान अभिकर्ता को दूर बिठाया.》

कलेक्टर श्री कुमार और एसपी ने श्री सिंह ने शहर के आधे से अधिक मतदान केंद्रों का सतत निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर श्री कुमार ने तालाब चौक स्थित मतदान केंद्र पर मतदान अधिकारी एक से सटकर बैठे मतदान अभिकर्ताओं को अलग स्थान पर बिठाया गया। मतदान अभिकर्ता और मतदान अधिकारी इतने सटकर बैठे थे कि जैसे वे भी मतदान दल में शामिल हो।


“हालांकि इससे मतदान प्रभावित नहीं हुआ लेकिन आयोग और निर्वाचन के प्रोटोकॉल का पालन की आवश्यकताओं को देखते हुए ऐसा किया गया। इस दौरान श्री कुमार ने पीठासीन अधिकारी को आवश्यक समझाइश दी।”

देखिये वीडियो

▪︎सघन बस्तियों की तंग गलियों में पहुँचे कलेक्टर-पुलिस अधीक्षक.》

कलेक्टर श्री कुमार और एसपी श्री सिंह ने संयुक्त रूप से शहर भर के मतदान केंद्रों पर पहुँचे। दोनों ही अधिकारियों ने शहर की शायद ही ऐसी कोई सघन बस्ती हो जहां की तंग गलियों में नहीं गए हो। तंग गलियों में पहुँचकर यहां के निवासियों द्वारा की जाने वाली हरकतों पर भी नजर रखी। तालाब चौक स्थित मस्जिद के पीछे की तंग बस्ती की गलियों में खुली दुकानों को भी बंद करवाया गया।

▪︎70 वर्षीय कंचनबाई सबसे पहले पहुँचकर किया मतदान.》

मतदान के प्रति बिस्टान के वार्ड 12 की 70 वर्षीय कंचनबाई ने सबसे पहले पहुँचकर अपने मत का उपयोग किया। मतदान केंद्र 13 पर बिना किसी सहारे के आकार कंचनबाई ने मतदान के प्रति अपने अधिकार को सिद्ध किया है। ज्ञात हो कि बिस्टान एक नवगठित नगर परिषद है। यहां नगर परिषद के लिए पहली बार मतदान हैं।

▪︎मोकपोल के बाद प्रारम्भ हुआ वास्तविक मतदान.》

राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार वास्तविक मतदान से पूर्व अभिकर्ताओं या अभ्यर्थियों की उपस्थिति में मोकपोल कराया जाता है। जिले के सभी नगरीय निकायों में 262 मतदान केंद्रों पर पहले मोकपोल हुआ इसके बाद वास्तविक मतदान प्रारंभ हुआ।

“दोपहर 3 बजे तक खरगोन में 58.79, कसरावद में 78.54, बड़वाह में 65.22, सनावद में 61.28, करही पडलियाखुर्द में 77.91 और बिस्टान में 76.69 प्रतिशत
मतदान हुआ था।”

▪︎कसरावद नगरपरिषद में सबसे अधिक मतदान हुआ.》

नगरीय निकाय निर्वाचन के तहत बुधवार को हुए मतदान में सबसे अधिक मतदान प्रतिशत कसरावद नगर परिषद में हुआ है। स्थानीय निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार कसरावद नगर परिषद में कुल 84.57 प्रतिशत मतदान हुआ है। इसमें 7426 पुरुष और 7225 महिला कुल 14651 मतदाताओं ने अपने मत का उपयोग किया।

इसके बाद सबसे अधिक बिस्टान नगर परिषद में 6210 पुरुष, 5775 महिला कुल 11985 मतदाताओं ने 82.30 प्रतिशत मतदान किया। करही पाडलिया खुर्द में 3616 पुरुष, 3347 महिला मतदाताओं ने 81.25, बड़वाह में 8200 पुरुष, 7576 महिला मतदाताओं ने कुल 73.10 प्रतिशत मतदान किया।

सनावद में 11808 पुरुष, 10749 महिला मतदाताओं ने 70.73 प्रतिशत और खरगोन में 37193 पुरुष और 33567 महिला मतदाताओं ने कुल 66.76 प्रतिशत मतदान किया है। इस तरह जिले की 6 नगरीय निकायों में कुल 199919 मतदाताओं में 100164 पुरुष और 99752 महिला मतदाताओं में 74453 पुरुष और 68239 महिला ने कुल 142692  मतदाताओं ने 71.37 प्रतिशत मतदान किया है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!