News Leaders PMAYG : खरगोन जिले में 20 हजार से अधिक हितग्राहियों ने गृह प्रवेश किया,
खरगोन जिले में 20 हजार से अधिक हितग्राहियों ने गृह प्रवेश किया,
खरगोन : शेख सादिक
मंगलवार को जिले भर की ग्राम पंचायतों में गृहप्रवेशम कार्यक्रम आयोजित किये गए। इस दिन जिले में 20419 हितग्रहियों ने गृहप्रवेश किया है।
▪︎केंद्र और राज्य शासन के अंश में मिलाई मेहनत की पाई-पाई.》
खरगोन जिले के पिपराटा निवासी कुशवाह दंपति ने केंद्र और राज्य शासन से पीएम आवास बनाने के लिए मिले अंश में अपनी मेहनत की पाई-पाई मिलाकर शहर की तर्ज पर डुप्लेक्स आवास बनाया है। मंगलवार को जब कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी. और जिला पंचायत सीईओ श्री दिव्यांक सिंह उनके नए घर के गृहप्रवेश में शामिल होने पहुँचे तो रीना लवेश कुशवाह ने घर की खुशी में खूब मिठाईयां बांटी।
पीएम आवास स्वीकृत हुआ तो अपनी मेहनत की कमाई भी केंद्र और राज्य शासन के अंश में मिलाकर एक अच्छा घर जिसमें देवर व देवरानी सहित दो बच्चें भी रह सके। ऐसा घर बनाने की इच्छा हुई। ताकि बच्चों की समस्या भी सुलझा सकें। इसके लिए घर निर्माण के दौरान रूपयों की आवश्यकता हुई तो रिस्तेदारांे से आर्थिक सहयोग मिला। बस आज 7 कमरों वाला डुप्लेक्स मकान बनकर तैयार हो गया।