Newsleaders : आज भोपाल मेट्रो का ऐतिहासिक शुभारंभ, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल करेंगे उद्घाटन

Newsleaders : आज भोपाल मेट्रो का ऐतिहासिक शुभारंभ, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल करेंगे उद्घाटन
न्यूज लीडर्स : भोपाल
देश के दिल मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल शनिवार, 20 दिसंबर को एक ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनने जा रही है। राजधानी में अत्याधुनिक भोपाल मेट्रो रेल सेवा का औपचारिक शुभारंभ होगा।
“मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा शुभारंभ समारोह शाम 4 बजे कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में आयोजित होगा”
मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री सुभाष नगर मेट्रो स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर मेट्रो को रवाना करेंगे। दोनों नेता मेट्रो में यात्रा कर एम्स स्टेशन तक पहुंचेंगे, जहां वे मीडिया को संबोधित करेंगे।
●》राजधानी के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि.》》
भोपाल मेट्रो परियोजना राजधानी को एक आधुनिक, स्मार्ट और पर्यावरण-अनुकूल परिवहन प्रणाली प्रदान करने की दिशा में बड़ा कदम है। 30.8 किलोमीटर लंबी इस परियोजना में दो कॉरिडोर
• ऑरेंज लाइन : 16.74 किमी
• ब्लू लाइन : 14.16 किमी
शामिल हैं, साथ ही एक अत्याधुनिक डिपो भी विकसित किया गया है।

“यह परियोजना शहर के प्रमुख व्यावसायिक और आवासीय क्षेत्रों को जोड़ते हुए यातायात दबाव कम करेगी और नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार लाएगी”

●》पहले चरण में प्रायोरिटी कॉरिडोर.》》
भोपाल मेट्रो के पहले चरण में ऑरेंज लाइन के प्रायोरिटी कॉरिडोर का शुभारंभ किया जा रहा है। लगभग 7 किलोमीटर लंबे इस खंड में कुल 8 एलिवेटेड स्टेशन शामिल हैं,
एम्स, अलकापुरी, डीआरएम ऑफिस, रानी कमलापति स्टेशन, एमपी नगर, बोर्ड ऑफिस चौराहा, केन्द्रीय विद्यालय और सुभाष नगर।
यह कॉरिडोर शहर के सबसे व्यस्त मार्गों पर तेज, सुरक्षित और प्रदूषण-मुक्त यात्रा का विकल्प उपलब्ध कराएगा।

●》लागत और यात्री अनुमान.》》
भोपाल मेट्रो परियोजना की कुल अनुमानित लागत 10,033 करोड़ रुपये है।
• प्रायोरिटी कॉरिडोर की लागत : 2,225 करोड़ रुपये
• अनुमानित दैनिक यात्री संख्या : लगभग 3,000 यात्री
●》अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस मेट्रो.》》
भोपाल मेट्रो यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं प्रदान करेगी—
• सभी स्टेशनों पर हाई-स्पीड लिफ्ट और एस्केलेटर
• दिव्यांग-अनुकूल सुविधाएं, व्हीलचेयर और ब्रेल साइनेज
• AI आधारित CCTV, प्लेटफॉर्म स्क्रीन डोर और ग्रेड-4 सिग्नलिंग
• रीजेनेरेटिव ब्रेकिंग व सोलर पावर से पर्यावरण संरक्षण
• पूरी तरह एसी कोच, मोबाइल चार्जिंग पॉइंट
• ऑडियो-विजुअल सूचना प्रणाली और हाई-टेक कंट्रोल सेंटर
भोपाल मेट्रो के शुभारंभ के साथ राजधानी एक हरित, सुलभ और स्मार्ट शहर बनने की दिशा में निर्णायक कदम बढ़ा रही है।

k



