Newsleaders : बिहार विधानसभा चुनाव: सभी 243 सीटों के रुझान जारी, ऐतिहासिक जीत की ओर बढ़ रहा है एनडीए

बिहार विधानसभा चुनाव: सभी 243 सीटों के रुझान जारी, ऐतिहासिक जीत की ओर बढ़ रहा है एनडीए
न्यूज लीडर्स विशेष

बिहार में विधानसभा चुनाव की सभी 243 सीटों के रूझानों के अनुसार एनडीए जबरदस्त जीत की ओर बढ़ रहा है। राष्ट्रीय जनता दल-आरजेडी के नेतृत्व में महागठबंधन राज्य के सभी क्षेत्रों में पिछड़ रहा है। प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी भी अपनी महत्वाकांक्षा के अनुरूप प्रदर्शन करने में नाकाम रही।

एनडीए 197, महागठबंधन 40 और अन्य छह सीट पर आगे चल रही है।भारतीय जनता पार्टी 90, जनता दल यूनाइटेड 79, लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास 21, हम चार और आरएलएम तीन सीट पर बढ़त बनाए हुए हैं।राष्ट्रीय जनता दल 31, कांग्रेस 4, सीपीआई माले-लेनिन चार, सीपीआईएम एक सीट पर आगे हैं।

राज्य के 38 जिलों में 46 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। सभी 243 सीटों के रूझान मिल रहे हैं। एनडीए 191 और महागठबंधन 47 सीट पर आगे चल रही है। भारतीय जनता पार्टी 85, जनता दल यूनाइटेड 77, लोक जनशक्ति पार्टी-रामविलास 21, हम पांच और आरएलएम तीन सीट पर बढ़त बनाए हुए हैं। राष्ट्रीय जनता दल 33, कांग्रेस 5, सीपीआई माले-लेनिन सात, सीपीआई माले एक और अन्य छह सीटों पर आगे हैं।

समूची प्रक्रिया की निगरानी के लिए 243 चुनाव अधिकारी तैनात किए गए हैं। उनकी सहायता के लिए 243 मतगणना पर्यवेक्षक तैनात हैं। चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार और उनके अधिकृत एजेंट भी मतगणना केन्द्रों में मौजूद हैं। उम्मीदवारों ने निष्पक्ष और पारदर्शी मतगणना प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए 18 हजार से अधिक एजेंट नियुक्त किए हैं।




