
Newsleaders : दिल्ली ब्लास्ट में खुलासा, DNA रिपोर्ट से पहचान की पुष्टि, धमाके वाली कार में ही सवार था आतंकी डॉक्टर उमर
न्यूज लीडर्स डेस्क
दिल्ली में हुए हालिया धमाके से जुड़ी जांच में सुरक्षा एजेंसियों को अब तक का सबसे बड़ा सुराग मिल गया है। फॉरेंसिक जांच और DNA रिपोर्ट से पुष्टि हुई है कि धमाके वाली कार में सवार आतंकी डॉक्टर उमर खुद उस विस्फोट में मारा गया था।

●》धमाके में मारा गया व्यक्ति आतंकी डॉक्टर उमर ही था.》》
धमाके के बाद घटनास्थल से कुछ जले हुए मानव अवशेष और डीएनए सैंपल बरामद किए गए थे। इन सैंपलों को पुलवामा स्थित उमर के परिवार से लिए गए सैंपलों से मिलाया गया। रिपोर्ट आने के बाद एनआईए और दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने पुष्टि की है कि “धमाके में मारा गया व्यक्ति आतंकी डॉक्टर उमर ही था।”

●》एनआईए ने कहा उमर ही था ब्लास्ट का मास्टरमाइंड.》》
सूत्रों के अनुसार, उमर ही कार बम के निर्माण और धमाके की पूरी साजिश का मास्टरमाइंड था। जांच में यह भी सामने आया है कि कार को कश्मीर से लाकर फर्जी रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ दिल्ली में पार्क किया गया था।

“एजेंसियों को घटनास्थल से कुछ इलेक्ट्रॉनिक सर्किट, रिमोट डिवाइस और RDX के अंश भी मिले थे, विस्फोट का टाइमिंग डिवाइस खुद उमर के पास था, जो विस्फोट के समय कार में मौजूद था। यही कारण है कि वह धमाके की चपेट में आकर मारा गया”

●》पुलिस अब शिकंजा कसने में जुटी.》》
डॉक्टर उमर पहले एक सरकारी अस्पताल में मेडिकल ऑफिसर के रूप में कार्यरत था, लेकिन 2019 में कट्टरपंथी संगठनों से जुड़ने के बाद आतंक की राह पर चला गया। उस पर पहले भी पुलवामा, अनंतनाग और जम्मू-कश्मीर के कई आतंकी मॉड्यूल्स से संबंध होने के आरोप थे।

●》और अंत में.》》
जांच एजेंसियां अब यह पता लगाने में जुटी हैं कि दिल्ली ब्लास्ट की साजिश में उमर के स्थानीय सहयोगी कौन थे, और कार में विस्फोटक पदार्थ कहां तैयार किया गया था। एनआईए सूत्रों के अनुसार, अब केस का फोकस उमर के नेटवर्क और उसके “फाइनेंसर एवं लॉजिस्टिक सपोर्ट सिस्टम” पर है। कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।




