Newsleaders : महिला क्रिकेट में नया इतिहास, भारतीय महिला टीम पहली बार बनी विश्व विजेता, देशभर में जश्न

Newsleaders : महिला क्रिकेट में नया इतिहास, भारतीय महिला टीम पहली बार बनी विश्व विजेता, देशभर में जश्न
न्यूज लीडर्स : स्पोर्ट्स
नवी मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में रविवार को भारतीय क्रिकेट इतिहास का सुनहरा अध्याय लिखा गया। महिला वनडे विश्व कप 2025 के फाइनल मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने साउथ अफ्रीका को 52 रनों से मात देकर पहली बार विश्व चैंपियन का ताज अपने नाम कर लिया।
“प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति सहित देशभर के दिग्गजों ने टीम को बधाई दी है”
भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर की शानदार कप्तानी और स्मृति मंधाना की दमदार सेंचुरी ने टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई। भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 50 ओवर में 278 रन बनाए। जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम 226 रन पर सिमट गई।

भारत की ओर से गेंदबाज़ी में रेणुका सिंह ठाकुर और पूजा वस्त्राकर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3-3 विकेट झटके। इस ऐतिहासिक जीत के साथ भारतीय महिला टीम ने 48 साल के लंबे इंतज़ार को खत्म करते हुए पहली बार विश्व कप अपने नाम किया। मैच के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल हैl
“सोशल मीडिया पर #IndiaChamps और #WomenInBlue ट्रेंड कर रहे हैं”

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 298 रन बनाए थे। इस दौरान स्मृति मंधाना (45) और शेफाली वर्मा (87) की सलामी जोड़ी ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई थी। दोनों ओपनर्स ने पहले विकेट के लिए 104 रनों की शतकीय साझेदारी की थी। इनके अलावा दीप्ति शर्मा ने भी टीम को इस बड़े स्कोर तक पहुंचने में 58 रनों का योगदान दिया था। वहीं, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने टीम के लिए 34 रनों की पारी खेली थी।
●》और अंत में》》
महिला वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत साल 1973 में हुई थी। तब से लेकर अब तक कुल 12 सीजन इस टूर्नामेंट के खेले जा चुके हैं। लेकिन अब तक भारतीय महिला टीम ये खिताब जीतने में असफल रही हैं। लेकिन इस बार यानी 13वें सीजन में हरमन ब्रिगेड ने टीम इंडिया के 52 सालों का सूखा समाप्त कर भारत को इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का पहला खिताब जिताया है।




