NEWS Leaders : कैसा रहेगा 06 सितंबर 2025 शनिवार आपका राशिफल, क्या कह रहे है पंडित राधामाधव शरण यज्ञाचार्य

NEWS Leaders : कैसा रहेगा 06 सितंबर 2025 शनिवार आपका राशिफल, क्या कह रहे है पंडित राधामाधव शरण यज्ञाचार्य
न्यूज लीडर्स नक्षत्र : पं. राधामाधव शरण
नमस्कार आप देख रहे है न्यूज लीडर्स, कैसा रहेगा 06 सितंबर शनिवार को आपका दैनिक राशिफल, क्या कह रहे है आपके सितारे, देखिए न्यूज लीडर्स.

आज का पंचांग 06/09/25, संवत 2082 मास भाद्रपद पक्ष शुक्ल तिथि चतुर्दशी 25.40 बजे तक नक्षत्र धनिष्ठा 22.54 बजे योग अतिगण्ड 11.50 बजे तक सुकर्मा करण गर 14.30 बजे तक बाद मे वनिज चन्द्रमा मकर राशि पर 11.20 बजे तक बाद में कुम्भ राशि पर

●》मेष :- आज मेहनत का सकारात्मक परिणाम मिलेंगे आपसी तालमेल से आर्थिक स्थिति में सुधार होगा जीवन साथी की तबियत में सुधार होगा.
●》वृषभ :- आज तबियत बिहड सकती है कार्यक्षेत्र में गड़बड़ी हो सकती है घर पर मेहमान आ सकते है वाहन से चोट लग सकती है.
●》मिथुन :- आज व्यापार में समय अनुकूल है आर्थिक स्थिति में सुधार होगा रुका पैसा मिल सकता है शुभ कार्य सम्पन्न होगा.
●》कर्क :- आज मुश्किल परिस्थिति में मित्रों का सहयोग मिलेगा व्यापार में सहकर्मी से अच्छा सहयोग मिलेगा दाम्पत्य जीवन सुखद रहेगा.

●》सिंह :- आज मानसिक स्थिति में गड़बड़ी के चांस है मित्रों से धोखा मिल सकता है धन हानि के चांस है घर में अशांति रहेगी.
●》कन्या :- आज आर्थिक स्थिति में सुधार के अवसर मिलेंगे बच्चों की शादी की रुपरेखा बन सकती है जीवन साथी से संबंध मधुर रहेंगे.
●》तुला :- आज का दिन संघर्ष का रहेगा बिना सोचे काम करने से आर्थिक नुकसान हो सकता है घर में आपसी झंझट हो सकता है.
●》वृश्चिक :- आज कार्यक्षेत्र में पदोन्नति के चांस है व्यापार में नया काम शुरू होगा बड़े बुजुर्ग की तबियत में सुधार होगा समय अनुकूल है.

●》धनु :- आज यात्रा करने से लाभ मिल सकता है दाम्पत्य जीवन में अच्छा अहसास होगा आर्थिक स्थिति में सुधार होगा मन प्रसन्न रहेगा.
●》मकर :- आज का दिन सौभाग्य सूचक रहेगा मेहमानों की आवाजाही रहेगी भाइयों से सुलह होगी धन लाभ होगा रुका काम बनेगा.
●》कुम्भ :- आज लाभ धीमी गति का रहेगा व्यापार में अडचन आ सकती है जीवन साथी की तबियत बिगड सकति है मन अशांत रहेगा.
●》मीन :- धन प्राप्ति मे बधाएं आवेगी व्यापार में हानि के चांस है घर में भाइयों से झगड़ा हो सकता है चलता काम बिगड सकते है.
अपने राशिफल को जानने के लिए बने रहिये न्यूज लीडर्स के नक्षत्र कार्यक्रम में पंडित राधामाधव यज्ञाचार्य.
