
NEWS Leaders : सड़क दुर्घटना में घायल बच्ची की चौथे दिन मौत, शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपा
न्यूज लीडर्स : सतीश केवट पानसेमल*
पानसेमल तहसील के जलगोन रोड़ पर 19 मई को हुई सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल 5 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई है। शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपा।
सड़क दुर्घटना में गंभीर घायल शिवांगी सुनील निवासी गोदलियापाड़ा महाराष्ट्र की मौत हुई। इस सड़क हादसे में मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 3 हो गई।

5 वर्षीय बच्ची शिवांगी को सिर में गंभीर चोट लगी थी। जिसका उपचार शहादा निजी अस्पताल में चल रहा था, किंतु तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर बालिका को इंदौर रेफर किया था। लेकिन रास्ते में ही बच्ची की मौत हो गई। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर सीताराम सोलंकी ने बच्ची के शव का परीक्षण कर परिजनों को सौंपा।
