NEWS Leaders : कैसा रहेगा 16 मार्च 2025 रविवार आपका राशिफल, क्या कह रहे है पंडित राधामाधव शरण यज्ञाचार्य

NEWS Leaders : कैसा रहेगा 16 मार्च 2025 रविवार आपका राशिफल, क्या कह रहे है पंडित राधामाधव शरण यज्ञाचार्य
न्यूज लीडर्स नक्षत्र : पं. राधामाधव शरण
नमस्कार आप देख रहे है न्यूज लीडर्स, कैसा रहेगा 16 मार्च 2025, रविवार को आपका दैनिक राशिफल, क्या कह रहे है आपके सितारे, देखिए न्यूज लीडर्स.
आज का पंचांग 16.03.2025, रविवार,
संवत 2081मास चैत्र पक्ष कृष्ण तिथि दूज
16.57 बजे, बाद में तीज, नक्षत्र हस्त 11.
44 बजे, बाद में चित्रा योग वृद्धि 14.147
बजे, बाद में ध्रुव करण गर 16.57 बजे,
बाद में वनिज चन्द्रमा कन्या राशि पर

●《 मेष :- आज दिन की शुरुआत शुभ सूचनाओं से होगी अधूरे कार्य पूरे होंगे राज्य पक्ष से भी आपको सहयोग मिलेगा आर्थिक लाभ अच्छा रहेगा.
●》वृषभ :- आज आप आप के लिये भौतिक संसाधनों पर खर्च करोगे अनजान आदमी से जान पहचान बड़ेगी स्थाई सम्पति का विकास होगा.
●《 मिथुन :-मित्रों के द्वारा आज लाभ प्राप्त होगा समाज में सम्मान बड़ेगा राजनीतिक स्थिति मजबूत होगी व्यापार में लाभ रहेगा घर में सुख शांति रहेगी.
●》कर्क :- आपके द्वारा पालित लोग आपको नीचा दिखा सकते है व्यापार में भी नुकसान संभव है घर में अशांति रहेगी दोस्तों से भी धोखा ही मिलेगा.
●》सिंह :- परिवार में वातावरण सुखद रहेगा जिम्मेदारी का बोझ ज्यादा रहेगा जीवन साथी के साथ अनबन हो सकती है आर्थिक नुकसान संम्भव है.
●《 कन्या :- आपके कार्य में सहायक नुकसान करेंगे मन में उदासीनता रहेगी धन की कमी से अशांति रहेगी मित्रों के साथ मौज मस्ती में दिन बितेगा.

●《 तुला :- आपको आपकी शारीरिक ऊर्जा से आपके कार्यक्षेत्र में लाभ मिलेगा अधिकारी से मेलजोल बड़ेगा घर के लोगों के साथ यात्रा पर जा सकते हो.
●》वृश्चिक :- नव दंपति को संतान की प्राप्ति हो सकती है घर पर आपकी जिम्मेदारी बड़ेगी धार्मिक लोगों से मुलाकात होगी आर्थिक लाभ के अच्छे सुयोग है.
●《 धनु :- आप अपने वाक चातुर्य से कोर्ट में विजय प्राप्त कर लेंगे बड़े बुजुर्ग की सलाह से व्यापार में भी लाभ मिलेगा धार्मिक यात्रा संभव है.
●》मकर :- आज का दिन आपको अच्छा लाभप्रद गुजरेग़ा समाज और परिवार में आपको सम्मानित दृष्टि से देखेंगे स्वास्थ्य में सुधार होगा.
●《 कुम्भ :- घर में माता पिता से संबंध बिगड़ सकते है नौकरी वालों का आज नुकसान हो सकता है व्यापार में भी समय कमजोर है कर्ज बड़ेगा.
●》मीन :- आज व्यापार में लाभ अच्छा रहेगा प्रेमप्यार में सफलता मिलेगी नया करोबार शुरू होगा घर पर मेहमान आसकते है पुराना रुका पैसा मिलेगा.
अपने राशिफल को जानने के लिए बने रहिये न्यूज लीडर्स के नक्षत्र कार्यक्रम में पंडित राधामाधव यज्ञाचार्य.
