NEWS Leaders : कैसा रहेगा 09 मार्च 2025 रविवार आपका राशिफल, क्या कह रहे है पंडित राधामाधव शरण यज्ञाचार्य

NEWS Leaders : कैसा रहेगा 09 मार्च 2025 रविवार आपका राशिफल, क्या कह रहे है पंडित राधामाधव शरण यज्ञाचार्य
न्यूज लीडर्स नक्षत्र : पं. राधामाधव शरण
नमस्कार आप देख रहे है न्यूज लीडर्स, कैसा रहेगा
09 मार्च 2025, रवःवार को आपका दैनिक राशिफल, क्या कह रहे है आपके सितारे, देखिए न्यूज लीडर्स.
आज का पंचांग 09.03.2025, रविवार,
संवत 2081मास फाल्गुन पक्ष शुक्ल तिथि
दशमी 07.44 बजे, बाद में एकादशी,नक्षत्र
पुनर्वसु 23.54 बजे,योग सौभाग्य 14.57
बजे, बाद मे शौभन करण गर 07.44 बजे,
बाद में वनिज चन्द्रमा मिथुन राशि पर
17. 44 बजे तक बाद में कर्क राशि पर

●》मेष :- आज का दिन अच्छा रहेगा अपनी प्रतिभा से लोगों को आकर्षित कर सकोगे व्यापार में आर्थिक लाभ अच्छा रहेगा मन प्रसन्न रहेगा.
●》वृषभ :- आज का दिन उतार चढाव भरा रहेगा लेकिन सूझबूझ से मामले को सुलझा लोगे जीवन साथी के साथ बाहर घूमने जा सकते हो.
●》मिथुन :- लापरवाही करने से आर्थिक नुकसान हो सकता है दूसरों के झगड़ों से दूर रहे अपने लोग आपको हानि पहुंचा सकते है.
●》कर्क :- ससुराल से चल रहा मनमुटाव दूर हो सकता है अपनी बातों से सबका दिल जीत लोगे नए लोंगो से मुलाक़ात होगी कार्य मे सफलता मिलेगी.
●》सिंह :- परिवार के रुके काम शुरू होंगे प्रतिष्ठित लोगों से मेल मुलाक़ात होगी जिससे अच्छा लाभ मिलेगा आपकी बुद्धि का लोहा लोग मानेगें.
●》कन्या :- आज आपके व्यवहार में नए लोग जुड़ सकते है व्यवसाय में सफलता मिलेगी घर में मांगलिक कार्य शुरू होगा.

●》तुला :- आज खर्चे ज्यादा होंगे पैतृक सम्पति का विवाद आपसी तालमेल से सलट जावेगा आर्थिक स्थिति में सुधार होगा मित्रों से मुलाकत संभव है.
●》वृश्चिक :- आज मन में नकारात्मता हावी रहेगी दिन भर अलास्य में ही समय गुजरेगा पैतृक सम्पति का विवाद बड़ सकता है वाणी पर संयम रखें.
●》धनु :- आज दिनभर हसीं खुशी के साथ बीतेगा जीवन साथी आपको कार्य मे सहायक होगी घर के लोगो के साथ घूमने का कार्यक्रम बनेगा.
●》मकर :- आज पूरी ताकत से कार्यक्षेत्र में समय बीतेगा व्यापार मे नया काम शुरू होगा पुराना रुका पैसा मिलेगा धन की कमी दूर होगी.
●》कुम्भ :- आज आप अपने ऊपर विश्वास रखे सफलता मिलेगी बड़े व्यक्ति से मुलाक़ात होगी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी घर मे सुख शांति रहेगी.
●》मीन :- आज भौतिक संसाधनों मे ज्यादा खर्च होगा आय से अधिक खर्च करना परेशानी पैदा करेगा जीवन साथी की तबियत बिगड सकती है.
अपने राशिफल को जानने के लिए बने रहिये न्यूज लीडर्स के नक्षत्र कार्यक्रम में पंडित राधामाधव यज्ञाचार्य.
