NEWS Leaders : कैसा रहेगा 08 फरवरी 2025 शनिवार आपका राशिफल, क्या कह रहे है पंडित राधामाधव शरण यज्ञाचार्य

NEWS Leaders : कैसा रहेगा 08 फरवरी 2025 शनिवार आपका राशिफल, क्या कह रहे है पंडित राधामाधव शरण यज्ञाचार्य
न्यूज लीडर्स नक्षत्र : पं. राधामाधव शरण
नमस्कार आप देख रहे है न्यूज लीडर्स, कैसा रहेगा 08 फरवरी 2025, शनिवार को आपका दैनिक राशिफल, क्या कह रहे है आपके सितारे, देखिए न्यूज लीडर्स.
आज का पंचांग 08.02.2025, शनिवार,
संवत 2081 मास माघ पक्ष शुक्ल तिथि
एकादशी 20.15 बजे, बाद में द्वादशी
नक्षत्र मृगशिरा 18.05 बजे, बाद में आद्रा
योग वैधृति 14.23 बजे, बाद में विषकुम्भ
करण वनिज 08.48 बजे तक बाद में विष्टि
चन्द्रमा मिथुन राशि पर

●》मेष :- बड़े लोंगो का साथ मिलेगा आय के नए स्रोत बनेगे कार्य क्षेत्र में प्रगति के योग रहेंगे आर्थिक लाभ अच्छा रहेगा मन प्रसन्न रहेगा.
●》वृषभ :- धन की चिंता समाप्त होगी आय बड़ेगी परिवार में शुभ काम होगा घर में आनन्द का माहौल बनेगा रुका पैसा मिलेगा.
●《 मिथुन :- खर्च अधिक होगा धन की कमी रहेगी नाना जी के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी पशुओं से सावधान रहें घर में अशांति रहेगी.
●》कर्क :- व्यापार में नई योजना कारगर होगी जिससे धन की आमद होगी संतान आपको लाभप्रद रहेगी अचानक धन लाभ होगा.
●》सिंह :- पिता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें खराब हो सकता है व्यापार में भी नुकसान के चांस है जमीन से सम्बंधित काम रुकेगा.
●》कन्या :- स्वास्थ्य का ध्यान रखें मामा से अनबन संभव है पशु से भी सावधान रहें खर्च अधिक होगा आय कम होगी.

●》तुला :- संतान का आज लाभ होगा घर पर कोई मेहमान आ सकते है आय की वृद्धि होगी धन की कमी पूरी होगी.
●》वृश्चिक :- सुख की वृद्धि होगी जमीन जायदाद का लाभ होगा स्थाई सम्पत्ति बड़ेगी माता से भी लाभ होगा.
●》धनु :– आज कहीं बाहर घूमने जाणसकते हो मन में उत्साह रहेगा धन का अचानक लाभ होगा नया काम बन सकता है.
●》मकर :-आज समाज में मान सम्मान की वृद्धि होगी कोई नया काम होगा वाहन के भी योग बनते है पूर्व में किया कार्य आज लाभ देगा.
●》कुम्भ :- विदेश यात्रा के योग बनते है धन का लाभ अच्छा होगा किसी व्यक्ति द्वारा आपका फायदा होगा स्वास्थ्य में लाभ के योग है.
●》मीन :- धन हेतु किया कार्य सफल होगा व्यापार में भी सफलता के योग प्रबल है स्वास्थ्य ठीक रहेगा नया काम शुरू हो सकता है धन लाभ अच्छा रहेगा.
अपने राशिफल को जानने के लिए बने रहिये न्यूज लीडर्स के नक्षत्र कार्यक्रम में पंडित राधामाधव यज्ञाचार्य.