NLS स्पेशलइतिहासखास-खबरदेश-विदेशराष्ट्रीय
NEWS Leaders : शहीदों की स्मृति में आज 30 जनवरी को 2 मिनिट मौन, प्रात: 11 बजे जो जहां खड़ा है, वहीं मौन रखे
NEWS Leaders : शहीदों की स्मृति में आज 30 जनवरी को 2 मिनिट मौन, प्रात: 11 बजे जो जहां खड़ा है, वहीं मौन रखे
बड़वानी : न्यूज लीडर्स
भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने जीवन का बलिदान देने वाले शहीदों की स्मृति में 30 जनवरी 2025 को प्रातः 11 बजे सभी शासकीय कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थाओं और सार्वजनिक उपक्रमों में 2 मिनिट का मौन रखा जाएगा।
“शहीद दिवस को सम्पूर्ण गरिमा के साथ मनाने के शासन ने सभी विभागाध्यक्षों, संभागीय आयुक्त और समस्त कलेक्टर को निर्देश जारी किए हैं”
इस दिन को व्यापक रूप से आम जनता की भागीदारी से मनाए जाने के लिए प्रातः 11 बजे प्रदेश में कार्य और अन्य गतिविधियाँ रोक दी जानी चाहिए और दो मिनिट का मौन रखा जाना चाहिए।