NEWS Leaders : कैसा रहेगा 24 नवंबर 2024 रविवार आपका राशिफल, क्या कह रहे है पंडित राधामाधव शरण यज्ञाचार्य

NEWS Leaders : कैसा रहेगा 24 नवंबर 2024 रविवार आपका राशिफल, क्या कह रहे है पंडित राधामाधव शरण यज्ञाचार्य
न्यूज लीडर्स नक्षत्र : पं. राधामाधव शरण
नमस्कार आप देख रहे है न्यूज लीडर्स, कैसा रहेगा 24 नवंबर 2024, रविवार को आपका दैनिक राशिफल, क्या कह रहे है आपके सितारे, देखिए न्यूज लीडर्स.
आज का पंचांग 24.11.24, रविवार संवत 2081मास मार्गशीर्ष पक्ष कृष्णा, तिथि नवमी 22.19 बजे, बाद में दशमी नक्षत्र पूर्वा फाल्गुनी 22.15 बजे बाद में उत्तराफाल्गुनी योग वैधृति 12.16 बजे, बाद में विषकुम्भ करण तैतील 09.04 बजे बाद में गर चन्द्रमा सिंह राशि पर 29.01 बजे तक बाद में कन्या राशि

● मेष :- संतान पक्ष में चिंता रहेगी व्यापार में हानि के चांस है पुराने मित्र से बोलचाल संभव है आर्थिक तंगी रहेगी कोई भी काम सोच कर करें.
● वृषभ :- व्यापार में लाभ के चान्स रहेंगे भूमि भवन वाहन का लाभ मिलेगा माता की तबियत में सुधार होगा कोर्ट में विजय मिलेगी हर सोचा काम बनेगा.
● मिथुन :- यात्रा से बचें सामाजिक पहचान बनेगी मित्रों से मुलाकात होगी आर्थिक स्थिति में सुधार.है नया काम शुरू होगा रुका पैसा मिलेगा नई योजना पे अमल होगा.
● कर्क :-परिवार में अशान्ती रहेगी बना काम बिगड़ेगा बने मंगलीक कार्य में बिगाड़ होगा मेहमानों से बात बिगड़ेगी यात्रा से हानि के चांस है.
● सिंह :- हर योजना सफल होगी व्यापार में लाभ रहेगा पत्नी के भाग्य से सुअवसर प्राप्त होंगे नए भवन का कार्य शुरू हो सकता है धन की कमी दूर होगी.
● कन्या :- बेकार के खर्चे परेशान करेंगे व्यापार में पार्टनर के द्वारा नुकसान मिलेगा घर में चोरी की घटना हो सकती है ससुराल से अनबन के चांस है.

● तुला :- रुका पैसा मिलेगा व्यापार में लाभ के अच्छे योग है पुराना रुका काम बनेगा बड़े भाई से भी उलझन दूर होगी संतान पक्ष में समय उत्तम रहेगा.
● वृश्चिक :- पैतृक संपत्ति का नुकसान होगा बुजुर्ग व्यक्ति की तबियत बिगड़ सकती है राज्य पक्ष से हानि मिलेगी भूमि जा सकती है व्यापार में भी नुकसान हो सकता है.
● धनु :- मन में प्रसन्नता रहेगी धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होंगे यात्रा प्रवास के चान्स मिलेंगे व्यापार में अच्छे सुयोग रहेगें भाइयों से सहयोग मिलेगा.
● मकर :- स्वास्थ्य में गड़बड़ी है किसी से उधार लेने से बचें व्यापार में सहयोगी गड़बड़ी करेंगे यात्रा से बचें घर में अशांति रहेगी पीरिवार में अस्तव्यस्तता होगी.
● कुम्भ :- व्यापार में योजना सफल होगी आर्थिक कमी दूर होगी पत्नी की तबियत में सुधार होगा भूमि या वाहन का लाभ मिलेगा अनसुलझी समस्या सुलझेगी कोर्ट में विजय मिलेगी.
● मीन :- गुप्त शत्रु नुकसान करेंगे मित्र भीतराघात करेंगे पशुओं सावधान रहें आर्थिक स्थिति में गड़बड़ी होगी घर के लोंगो द्वारा भी आपका अहित होगा.
अपने राशिफल को जानने के लिए बने रहिये न्यूज लीडर्स के नक्षत्र कार्यक्रम में पंडित राधामाधव यज्ञाचार्य.
