NEWS Leaders : कैसा रहेगा 31 अक्टूबर 2024 गुरुवार आपका राशिफल, क्या कह रहे है पंडित राधामाधव शरण यज्ञाचार्य
NEWS Leaders : कैसा रहेगा 31 अक्टूबर 2024 गुरुवार आपका राशिफल, क्या कह रहे है पंडित राधामाधव शरण यज्ञाचार्य
न्यूज लीडर्स नक्षत्र : पं. राधामाधव शरण
नमस्कार आप देख रहे है न्यूज लीडर्स,कैसा रहेगा 31 अक्टूबर 2024, गुरुवार को आपका दैनिक राशिफल, क्या कह रहे है आपके सितारे, देखिए न्यूज लीडर्स.
आज का पंचांग 31.10.24 गुरुवार
संवत 2081मास कार्तिक पक्ष कृष्ण, तिथि चतुर्दशी 15.52 बजे, बाद में अमावस्या, नक्षत्र चित्रा 24.43 बजे, बाद में स्वाति योग विषकुम्भ 09.49 बजे, बाद मे प्रीति करण शकुनि 15.52 बजे, बाद में चतुष्पद चन्द्रमा कन्या राशि पर 11.14 बजे, बाद में तुला राशि पर
● मेष :- आपकी भावनाओं से लोग खेल सकते है मन में अशान्ती रहेगी व्यापार में हानि के चांस है मित्रों से भी धोखा मिल सकता है किसी भी काम में जल्दबाजी नही करें.
● वृषभ :- आज अपने आप पर संयम रखें बहकावे में आकर अपना नुकसान कर सकते हो व्यापार में घाटा लग सकता है हर कार्य में विफलता मिलेगी आर्थिक स्थिति बिगड़ेगी
● मिथुन :- आज का समय अनुकूल रहेगा व्यापार में लाभ के चांस रहेगें घर और मेहमान आ सकते है शुभ कार्य की रूपरेखा बनेगी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा.
● कर्क :- अपने द्वारा ही आपके बने काम बिगड़ेंगे व्यापार में नुकसान के पूरे चांस रहेंगे घर में चोरी या आगजनी हो सकती है मित्रों द्वारा भी आपका काम बिगडेगा.
● सिंह :- समय अनुकूल है नए मित्र बन सकते है समाज में सम्मान बड़ेगा व्यापार में लाभ के योग रहेगें नया काम शुरू हो सकता है भूमि सम्बंधित कार्य सम्पन्न होगा.
● कन्या :- कम मेहनत में अधिक लाभ मिल सकता है व्यापार में सहयोगी की योजना से लाभ मिलेगा घर में रुके काम बनेंगे आर्थिक स्थिति में सुधार होगा रुका पैसा मिलेगा.
● तुला : – बुजुर्ग की तबियत बिगड़ सकती है अचानक खर्च की अधिकता से परेशानी आ सकती है व्यापार में समय गड़बड़ ही रहेगा अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना जरूरी है.
● वृश्चिक :- घर परिवार में सामूहिक कार्यक्रम होगा व्यापार में व्यस्तता रहेगी मित्रों से मिलन सम्भव है आर्थिक स्थिति अच्छी होगी अचानक लाभ मिलेगा मब प्रसन्न रहेगा.
● धनु :- राजकीय पक्ष में समय अच्छा है अधिकारी साथ देंगे संतान लाभ कमा कर देगी किसी महापुरुष से मेल मुलाकात होगी नव दम्पति को संतान प्राप्ति ही सकती है.
● मकर :- जाने अनजाने में बड़ा नुकसान कर सकते हो व्यापार में सावधानी रखें लोग धोखा दे सकते है उधार देने से पैसा डूब सकता है घर में अशान्ती का वातावरण रहेगा.
● कुम्भ :- रुका काम बन सकता है अचानक राजकीय लोग आपके पक्ष में होंगे कोर्ट में विजय मिलेगी भूमि या भवन का लाभ होगा मांगलिक कार्य की रूपरेखा बनेगी.
● मीन :- धार्मिक यात्रा हो सकती है संत महापुरुष के दर्शन संभव है व्यापार में लाभ के अवसर है हर सोचा काम बनेगा मामा से सम्बन्ध सुधरेंगे घर पर मेहमान आ सकते है
अपने राशिफल को जानने के लिए बने रहिये न्यूज लीडर्स के नक्षत्र कार्यक्रम में पंडित राधामाधव यज्ञाचार्य.