NEWS Leaders : कैसा रहेगा 21 अक्टूबर 2024 सोमवार आपका राशिफल, क्या कह रहे है पंडित राधामाधव शरण यज्ञाचार्य
NEWS Leaders : कैसा रहेगा 21 अक्टूबर 2024 सोमवार आपका राशिफल, क्या कह रहे है पंडित राधामाधव शरण यज्ञाचार्य
न्यूज लीडर्स नक्षत्र : पं. राधामाधव शरण
नमस्कार आप देख रहे है न्यूज लीडर्स,कैसा रहेगा 21 अक्टूबर 2024, सोमवार को आपका दैनिक राशिफल, क्या कह रहे है आपके सितारे, देखिए न्यूज लीडर्स.
आज का पंचांग 21.10.24 सोमवार
संवत 2081मास कार्तिक पक्ष कृष्ण, तिथि पंचमी 26.28, नक्षत्र रोहिणी 06.49 बजे बाद में मृगशिरा योग वरियान 11.10 बजे, बाद में परिध करण कौलव 15.17 बजे, बाद में तैतील चन्द्रमा वृषभ राशि पर 18.14 बजे तक बाद मे मिथुन राशि.
● मेष :- नए लोगों से मिलना जुलाना होगा विद्यार्थिओं को सफलता मिलेगी आर्थिक सुधार होगा व्यापार में तरक्की के चांस है.
● वृषभ :- बेकार के विचारों से मन में उदासी रहेगी व्यापार में मेहनत ज्यादा करनी पड़ेगी बने काम बिगाड़ सकते है कार्य में सोच कर कदम रखें.
● मिथुन :- व्यवसाय में रूकावट के चांस है आर्थिक हानि संभव है किसी पर भरोसा करना नुकसान देय रहेगा सावधान रहें.
● कर्क :- लक्ष्य कि प्राप्ति के लिए किये प्रयास सफल होगें नए व्यक्ति का सहयोग सफलता दिलाएगा धन का लाभ अच्छा रहेगा.
● सिंह :- नकारात्मता आपके ऊपर हावी रहेगी तबियत का ध्यान देवें आर्थिक नुकसान हो सकता है सावधानी रखें घर में अशांति रहेगी.
● कन्या :- बेकार के लोगों से दुरी बनाना अच्छा रहेगा परिवार के सदस्यों से अच्छा सहयोग मिलेगा व्यापार मे लाभ के शुभ संकेत मिलेंगे.
● तुला :- नई जिम्मेदारी मिल सकति है जीवन साथी के साथ प्रेम प्रसंग में समय बितेगा व्यवसाय में तरक्की के चांस है धन लाभ मिल सकता है.
● वृश्चिक :- लोगों का भला करने में समय बितेगा संतान के प्रति ध्यान देवें व्यापार में अनुकूलता रहेगी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.
● धनु :- दिन तनाव भरा रहेगा कार्यक्षेत्र में रुकावट से परेशानी बड़ेगी आर्थिक नुकसान भी ज्यादा हो सकता है घर में अशांति के चांस है.
● मकर :- रुके काम पुरे होगें साझेदारी के कार्य में सफलता मिलेगी व्यवसाय अच्छा चलेगा आर्थिक स्थिती मजबूत रहेगी मन प्रसन्न रहेगा.
● कुम्भ :- कार्यक्षेत्र में अधिक मेहनत से तबियत बिगड सकती है घर में उदासी का माहौल रहेगा कुछ धन की समस्या आ सकती है.
● मीन :- बड़ा निर्णय लेने से बचें व्यापार में नुकसान संभव है मित्रों से धोखा मिलेगा रुका पैसा डूब सकता है अपने राज किसी को ना देवें.
अपने राशिफल को जानने के लिए बने रहिये न्यूज लीडर्स के नक्षत्र कार्यक्रम में पंडित राधामाधव यज्ञाचार्य.