NEWS Leaders : कैसा रहेगा 02 अक्टूबर 2024 बुधवार आपका राशिफल, क्या कह रहे है पंडित राधामाधव शरण यज्ञाचार्य

NEWS Leaders : कैसा रहेगा 02 अक्टूबर 2024 बुधवार आपका राशिफल, क्या कह रहे है पंडित राधामाधव शरण यज्ञाचार्य
न्यूज लीडर्स नक्षत्र : पं. राधामाधव शरण
नमस्कार आप देख रहे है न्यूज लीडर्स,कैसा रहेगा 02 अक्टूबर 2024, बुधवार को आपका दैनिक राशिफल, क्या कह रहे है आपके सितारे, देखिए न्यूज लीडर्स.
आज का पंचांग 02.10.24 बुधवार
संवत 2081 मास अश्विन पक्ष कृष्णा
तिथि अमावस्या 24.18 बजे, नक्षत्र
उतराफल्गुनी 12.21 बजे, बाद में हस्त
योग ब्रह्मा 27.19 बजे,करण चतुष्पद
10.57 बजे, बाद में नाग चन्द्रमा कन्या

● मेष :- क्षमता से अधिक कार्य होने से तबियत में गिरावट आ सकती है व्यवसाय में नुकसान संभव है धन की कमी भी रहेगी.
● वृषभ :- समय अच्छे संयोग बनाएगा प्रेम प्रसंग सफल होगा अचानक धन का लाभ होगा पुराने मित्रों से मुलाक़ात होगी समय अनुकूल है.
● मिथुन :- बहकावे में आने से नुकसान हो सकता है शत्रु पक्ष आपकी छबि धूमिल करेंगे घर में मन मुटाव हो सकता है विपरीत स्थिति बनेगी.
● कर्क :- आज आपको विकास के अवसर मिलेंगे संतान से लाभ होगा राजकीय रुके काम सफल होंगे धन लाभ रहेगा रुका पैसा मिल सकता है.
● सिंह :- परिवार के पक्ष में चिंता होगी कोर्ट में पराजय संभव है आर्थिक स्थिति ख़राब है व्यापार में सावधानी रखें अपने दगा देंगे.
● कन्या :-समय पक्ष में रहेगा व्यवसाय में प्रगति होगी आर्थिक लाभ ठीक रहेगा जीवन साथी की तबियत में सुधार होगा मन प्रसन्न रहेगा.

● तुला :- फिजूल खर्ची होगी आर्थिक नुकसान है व्यापार में गड़बड़ी के योग है मित्रों से मन मुटाव संभव है वाणी पर संयम रखें.
● वृश्चिक :- आधिकारी तुम्हारे पक्ष में निर्णय देंगे व्यापार में लाभ रहेगा संतान पक्ष में समय अच्छा है आर्थिक स्थिति में सुधार होगा.
● धनु :- पैतृक सम्पति का विवाद हल होगा घर में सुख शांति का माहौल रहेगा व्यवसाय में नया काम शुरू होगा जीवन साथी के साथ कार्यक्रम रहेगा.
● मकर :- आर्थिक चिंता समाप्त होगी नये लोगों से मुलाक़ात होगी घर में मांगलिक कार्य सम्पन्न होगा घर में आपसी समंजस्य अच्छा रहेगा.
● कुम्भ :- यात्रा से बचे तबियत का ध्यान दे धन की चिंता हो सकती है अपने लोग नुकसान करेंगे समय ख़राब है.
● मीन :- पत्नी से मन मुटाव हो सकता है बोलचाल में ध्यान दे चिंता फ़िक्र से स्वयं की तबियत बिगड सकती है भूमि या भवन का नुकसान होगा.
अपने राशिफल को जानने के लिए बने रहिये न्यूज लीडर्स के नक्षत्र कार्यक्रम में पंडित राधामाधव यज्ञाचार्य.
