NEWS Leaders : कैसा रहेगा 20 सितंबर 2024 शुक्रवार आपका राशिफल, क्या कह रहे है पंडित राधामाधव शरण यज्ञाचार्य
NEWS Leaders : कैसा रहेगा 20 सितंबर 2024 शुक्रवार आपका राशिफल, क्या कह रहे है पंडित राधामाधव शरण यज्ञाचार्य
न्यूज लीडर्स नक्षत्र : पं. राधामाधव शरण
नमस्कार आप देख रहे है न्यूज लीडर्स,कैसा रहेगा, 20 सितंबर 2024, शुक्रवार को आपका दैनिक राशिफल, क्या कह रहे है आपके सितारे, देखिए न्यूज लीडर्स.
● मेष :- सब का भला करने में अपना नुकसान कर लोगे कोई भी आपकी भावनाओं की कद्र नही करेंगे.
● वृषभ :- अपनों से आज धोखा मिलेगा सोचा काम अटकेगा स्वास्थ्य में गड़बड़ी हो सकती है यात्रा से बचें.
● मिथुन :- व्यापार में समय अनुकूल है धन का लाभ होगा घर में मांगलिक कार्य की रूपरेखा बनेगी छात्रों का समय ठीक है.
● कर्क :- घर मे कुछ अशांति का माहौल रहेगा पैसे की कमी होगी.
● सिंह :- आज के दिन हर तरफ से सफलता मिलेगी आय के नए स्रोत प्राप्त होंगे आपकी बुद्धि का लौहा लोग मानेंगे.
● कन्या :- जमीन जायदाद सम्बन्धित कार्य निपटालें खर्च अधिक होगा लाभ के योग कम है उधार पैसा लेना पड़ेगा.
“आज का पंचांग 20/09/24 शुक्रवार, मास अश्विन पक्ष कृष्णा तिथि तृतीया 21.14 बजे बाद में चतुर्थी नक्षत्र अश्विनी 26.41 बजे योग ध्रुव 15.17 बजे, व्याघात करण वानिज 10.54 बजे, चंद्रमा मीन राशि पर 11.35 बजे बाद में मेष राशि पर”
● तुला :- किसी पर भरोसा करना नुकसान देय होगा धन के काम में सावधान रहे किसी को उधार देने से बचें.
● वृश्चिक :- बुजुर्ग के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी यात्रा में समय व्यतीत होगा धन का अधिक व्यय होगा.
● धनु:- समाज और परिवार में आपका वर्चस्व होगा घर में आनन्द का वातावरण होगा धन की कमी दूर होगी रुका पैसा मिलेगा.
● मकर :- ससुराल में कोई गड़बड़ी होने से आपका मन उदास होगा व्यर्थ का खर्च अधिक होगा विदेश यात्रा का चांस मिलेगा.
● कुम्भ :- सतत प्रयास ही आपको सफलता दिलाएगा अचानक आय में बढ़ोतरी होगी लोग आपकी बात पर गौर करेंगे.
● मीन :- आज घर से दूर रहना पड़ सकता है जायदाद में नुकसान संभव है वाहन से सावधान रहें खर्चो पर काबू रखें.
अपने राशिफल को जानने के लिए बने रहिये न्यूज लीडर्स के नक्षत्र कार्यक्रम में पंडित राधामाधव यज्ञाचार्य.