NEWS Leaders : श्री गणेशजी की प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए जिले के 9 स्थानों पर बनाये जाएंगे अस्थायी विसर्जन कुंड

NEWS Leaders : श्री गणेशजी की प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए जिले के 9 स्थानों पर बनाये जाएंगे अस्थायी विसर्जन कुंड
खरगोन : न्यूज लीडर्स
श्री गणेश प्रतिमा विसर्जन सुनिश्चित करने के लिए जिले की सभी नगरीय निकायो द्वारा सुरक्षित मूर्ति विसर्जन के लिए विशेष प्रयास किये जा रहे है। इस आशय के निर्देश खरगोन जिला कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने दिये।
“यह कदम एनजीटी के आदेशानुसार,जल स्त्रोतों को प्रदूषण से बचाने एवं सुरक्षित के लिए है।”

नगर पालिकाओं द्वारा अस्थाई कुंड का निर्माण, विसर्जन स्थल की साफ सफाई, प्रकाश आदि व्यवस्थाओं को ध्यान में रखते हुए कार्य प्रारंभ कर दिया है। जिससे कि एनजीटी के नियमो का पालन भी हो एवं आम जन को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
सनावद एवं बिस्टान निकायों द्वारा विशेष वाहनों के माध्यम से विसर्जन हेतु घरों/प्रतिष्ठानों से प्रतिमाओं को विसर्जन स्थल तक पहुचाने की भी योजना बनाई जा रही है।
अनंत चतुर्दशी प्रतिमाओं को सीधे विसर्जन करने पर रोक रहेगी किंतु विसर्जन तटों पर ही नगर पालिकाओं द्वारा बनाये जा रहे अस्थाई कुण्ड पर जल स्त्रोतों श्री गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया जा सकेगा। गणेश विसर्जन निर्विघ्न हो इसके लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे है।

●》इन स्थानों पर बनेंगे अस्थाई विसर्जन कुण्ड.》》
● 1.खरगोन-कालिका मंदिर के सामने, कुंदा तट
● 2.सनावद-मोरटक्का इंटेकवेल
● 3.बडवाह-नावघाट खेड़ी
● 4.भिकनगॉव-लाखापुर तालाब
● 5.बिस्टान-बाजार चौक इंद्रावती नदी
● 6.कसरावद-मकड़खेड़ा,नर्मदा तट
● 7.महेश्वर-जगननाथ मंदिर के पास
● 8.मण्डलेश्वर-गंगझिरा
● 9.करही पाडल्या-चिनगुन तालाब
