आस्था- धर्मनिमाड़ खबरन्यूज़लाईव चेनल
NEWS Leaders : छात्र ने कलेक्टर को स्वयं के हाथों से बनाई मिट्टी से निर्मित गणेश प्रतिमा की भेंट

NEWS Leaders : छात्र ने कलेक्टर को स्वयं के हाथों से बनाई मिट्टी से निर्मित गणेश प्रतिमा की भेंट
बड़वानी : न्यूज लीडर्स
पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय बड़वानी के बालवाटिका के छात्र मास्टर मुदित सिंह ने विद्यालय पहुंचकर कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग को स्वयं के हाथों से बनाई मिट्टी के गणेश की प्रतिमा भेंट की।

कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग ने मास्टर मुदित के हाथों से बनी हुई प्रतिमा को देखकर उनके कौशल एवं कला की सराहना करते हुए शुभाशीष दिया। इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि यह प्रतिमा जहां मास्टर मुदित के कला एवं कौशल को प्रदर्शित कर रही है, वही यह पर्यावरण की दृष्टि से भी अनुकूल है।
हम सभी को गणेश चतुर्थी पर्व के दौरान मिट्टी के गणेश जी की प्रतिमा अपने घर, कार्यालय में विराजित करना चाहिए। मिट्टी के गणेश जी की प्रतिमा विराजित करने के उपरांत जब हम इन्हे विर्सजन करेंगे तो यह हमारे पर्यावरण के लिए हानिकारक नही होगी।
