NEWS Leaders : झमाझम बारिश से बोराड नदी में मछली पकड़ने वालो का मेला, देखिए वीडियो
न्यूज लीडर्स : अशोक गुप्ता सेगांव
सेगांव नगर सहित आस पास के ग्रामों में रविवार की रात को गरज.चमक के साथ झमाझम बारिश होने से समीप ग्राम खामखेडा में सोमवार सुबह बोराड नदी उफान पर आ गई. नदी में बारिश के पानी आ जाने के बाद मछली पकड़ने वालों की भीड़ लग गई.
उफनती बोराड नदी को देखकर बड़ी तादाद में मछुआरों ने जाल डालकर मछली पकड़ने लगे.
बताया जा रहा है की करीब 4 से 5 क्विंटल मछली पकड़ी गई है. मुछवारों में इस बात को लेकर प्रसन्नता है की अब उनका व्यवसाय अच्छा चलेगा.