खास-खबरनिमाड़ खबरमध्यप्रदेशराजकाज

NEWS Leaders : बडवानी जिले की टॉप 4 खबरें, कलेक्टर ने अपने तीन वर्षीय बेटे को पल्स पोलियों वैक्सीन पिलाई

NEWS,Leaders : बडवानी जिले की टॉप 4 खबरें,
कलेक्टर ने अपने तीन वर्षीय बेटे को पल्स पोलियों वैक्सीन पिलाई

●》》सेंधवा के ग्राम पंचायत चारदड़ में विधिक साक्षरता आयोजन.》》

बड़वानी : न्यूज लीडर्स

सेंधवा तहसील के ग्राम पंचायत चारदड़ में कस्तूरबा कन्या आश्रम में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री आनंद कुमार तिवारी  के  मार्गदर्शन में शिविर का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री आलोक कुमार अवस्थी उपस्थित थे।

शिविर में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री आनंद कुमार तिवारी ने अनुसूचित जाति, जनजाति वर्गों के लिए संविधान में किये गये विशेष प्रावधान की जानकारी दी। बड़वानी अधिवक्ता संघ अध्यक्ष श्री पुरुषोत्तम मुकाती ने बालिकाओं का मनोबल बढाते हुए मन लगाकर अध्ययन करने हेतु प्रेरित व प्रोत्साहित किया गया।

कार्यक्रम का संचालन श्री नरेन्द्र तिवारी ने करते हुये आश्रम के लिए न्यायाधीश और अधिवक्ता द्वारा दान राशि लैट्रिन बाथरूम का जीर्णोद्वार पर विस्तार से जानकारी दी। साथ ही पीडब्ल्यूडी द्वारा 91.83 का स्टीमेट प्राप्त हुआ, जिसे कलेक्टर बड़वानी को भेजा गया। आश्रम की संचालिका पुष्पा सिन्हा द्वारा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री आनंद कुमार तिवारी का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बड़वानी श्री मानवेंद्रसिंह पवार, श्रीमती दीपिका मालवीय सेंधवा, आदेश कुमार मालवीय सेंधवा, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती सीता कनौजे, नगीना मेरावी, शुभम मोदी न्यायिक मजिस्ट्रेट सेंधवा, अजीत सिंह खनूजा सेंधवा बार अध्यक्ष, श्री हेमेंद्र कुमरावत चीफ लीगल डिफेंस काउंसलिंग सिस्टम एवं समस्त अधिवक्ता एवं समस्त कर्मचारी  स्कूल के अध्यापकगण एवं बालिकाएं मौजूद रहीं।

●》》कलेक्टर ने अपने 3 वर्षीय बेटे को पल्स पोलियों वैक्सीन पिलाई.》》

बडवानी : न्यूज लीडर्स

जिले में रविवार से प्रारंभ तीन दिवसीय पल्स पोलियों अभियान अंतर्गत कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग अपनी धर्मपत्नि एवं 3 वर्षीय बेटे मास्टर रेयांश के साथ जिला चिकित्सालय पहुंचे। इस दौरान कलेक्टर ने सबसे पहले अपने बेटे को पोलियो की दवाई पिलवाई।

“कलेक्टर ने सभी से यह अपील की, कि सभी लोग अपने 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियों की दवाई अनिवार्य रूप से पिलाये”

इस दौरान कलेक्टर ने महिला चिकित्सालय में जन्में नवजात बच्चों एवं दवा पीने आये बच्चों को स्वयं के हाथों से दवा पिलाकर पोलियों से मुक्ति का कवच प्रदान किया। तत्पश्चात् कलेक्टर ने अभियान के बारे में जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. मनोज खन्ना से भी जानकारी ली।

●》》सासंद गजेन्द्रसिंह पटेल ने पोलियों की दवाई पिलाकर किया अभियान का शुभारंभ.》》

बड़वानी : न्यूज लीडर्स

रविवार से प्रारंभ हुए तीन दिवसीय पल्स पोलियों अभियान का शुभारंभ जिला चिकित्सालय बड़वानी में लोकसभा सांसद श्री गजेन्द्रसिंह पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री बलवंतसिंह पटेल तथा नगर पालिका बड़वानी अध्यक्ष श्रीमती अश्विनी चौहान ने बच्चों को पालियों की दो बूंद दवाई पिलाकर किया।

इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेखा जमरे, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री कमलनयन इंगले, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. मनोज खन्ना सहित स्वास्थ्य विभाग का अमला उपस्थित थे।

●》》राज्य सेवा एवं वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा का हुआ आयोजन.》》

बड़वानी : न्यूज लीडर्स

मध्यप्रदेश राज्य सेवा एवं वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 23 जून को जिला मुख्यालय पर 7 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित की गई। परीक्षा में भाग लेने वाले कुल 2950 परीक्षार्थियों में से प्रथम सत्र में 2237 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 713 अनुपस्थित रहे। वही द्वितीय सत्र में 2210 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 740 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग ने शासकीय कन्या महाविद्यालय बड़वानी में बनाये गये परीक्षा केन्द्र पहुंचकर परीक्षा का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. वंदना भारती से परीक्षा के आयोजन के संबंध में जानकारी भी प्राप्त की।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!